अनोखा मायरा: बैलगाड़ी पर सवार होकर बहन के घर पहुंचा भाई, नजारा देख हर कोई खिंचवाने लगा फोटो

Unique Myra: राजस्थान में बीते दिनों से मायरा अलग-अलग कारणों से चर्चाओं में रही है. रविवार को राजसमंद में भी एक मायरा चर्चाओं में है. रेलमगरा उपखंड क्षेत्र में बैल गाड़ियों को सजाकर चार भाई बहन के घर मायरा लेकर पहुंचे. घुंघरू बंधे और सजे धजे बैल देखकर रास्ते से गुजरे तो लोग ठहर गए. […]

अनोखा मायरा: बैलगाड़ी पर सवार होकर बहन के घर पहुंचा भाई, नजारा देख हर कोई खिंचवाने लगा फोटो

अनोखा मायरा: बैलगाड़ी पर सवार होकर बहन के घर पहुंचा भाई, नजारा देख हर कोई खिंचवाने लगा फोटो

देवी सिंह

29 May 2023 (अपडेटेड: 29 May 2023, 08:13 AM)

follow google news

Unique Myra: राजस्थान में बीते दिनों से मायरा अलग-अलग कारणों से चर्चाओं में रही है. रविवार को राजसमंद में भी एक मायरा चर्चाओं में है. रेलमगरा उपखंड क्षेत्र में बैल गाड़ियों को सजाकर चार भाई बहन के घर मायरा लेकर पहुंचे. घुंघरू बंधे और सजे धजे बैल देखकर रास्ते से गुजरे तो लोग ठहर गए. बैल गाड़ी में बैठी महिलाएं मंगल गीत गा रही थी. करीब 5 किलोमीटर के रास्ते को डीजे की धुनों पर नाचते गाते तय किया गया.

Read more!

दरअसल, रेलमगरा उपखंड क्षेत्र के चौकड़ी गांव में गाडरी परिवार के बेटी की शादी थी. नाथू लाल गाडरी के ससुराल सकरावास से भूरा लाल गाडरी के बेटे शंकर लाल गाडरी, शंभू लाल गाडरी, गोपी लाल गाडरी, सेतु लाल सहित परिवार और रिश्तेदारों के साथ अपनी बहन प्रेमी बाई के मायरा भरने के लिए चौकड़ी आए थे.

सभी लोग बैलगाड़ी में सवार होकर पहुंचे

खास बात यह रही कि मायरा भरने आए लोग कार, बस में ना आकर बैलगाड़ियों में आए. बहन के घर मौजूद नाते रिश्तेदार और पड़ोसी बैलगाड़ी में आए मेहमानों को देखने के लिए होड़ लग गई. सभी की जुबान पर बस एक ही बात थी कि पुराना जमाना याद दिला दिया.

बैल गाड़ियों में मंगल गीत गाते हुए भरने गए मायरा

चार भाई और बाकी रिश्तेदार बैलगाड़ियों से चौकड़ी पहुंचे. बैलों को भी अच्छे से सजा रखा था. घुंघरू बांधे बैल चलते तो छन-छन आवाज आती. बैल गाड़ी में बैठी महिलाएं मंगल गीत गा रही थी. रास्ते में भी लोग सजी बैलगाड़ी और उस पर भी बन ठन के बैठे. ग्रामीण यह देख आश्चर्यचकित हो गए. मायरा जिस भी रास्ते से गुजरा ग्रामीणों ने फोटो लेना शुरू कर दिया. इस मायरे को अनूठा बनाने के लिए भाइयों ने पूरे परिवार को बेल गाड़ियों पर ले जाने की ठानी. जिसके चलते 30 बैल गाड़ियों पर को सजा कर लगाया गया और उनके घुंघरू बांधे गए.

Viral: दूल्हा कॉल पर व्यस्त था, पास खड़ी दुल्हन ने छुपके से की ऐसी हरकत, देखकर हर कोई हैरान

    follow google newsfollow whatsapp