Bhilwara: कार्यकर्ताओं में मची मंच पर चढ़ने की होड़, मंत्रीजी को ही गिरा दिया, देखें Video

In the welcome program, there was a competition among the workers to climb the stage, the minister himself was dropped…

राजस्थान तक

10 Jul 2023 (अपडेटेड: 10 Jul 2023, 09:13 AM)

follow google news

Read more!

BJP leader fell from the stage in Bhilwara: बीजेपी (Rajasthan BJP) के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल (Damodar Agrawal) को इस बार बीजेपी का प्रदेश महामंत्री बनाए जाने के बाद वो अपने गृह नगर जहाजपुर जा रहे थे. रास्ते में पंडेर कस्बे में उनके स्वागत कार्यक्रम रखा था. उनके साथ जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा और बीजेपी नेता भरत सिंह भी थे.

अग्रवाल के स्वागत के लिए टेंट हाउस की टेबल को मिलाकर मंच बनाया गया था. मंच की क्षमता कुछ लोगों के वजन सहन करने की थी मगर अग्रवाल के साथ काफी बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए और मंच इन सब का वजन सहन नहीं कर सका और टूट गया जिससे सभी नेता नीचे गिर गए. ये हादसा बीजेपी प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं के मंच पर चढ़ने की मची होड़ के कारण हुआ और मंच टूट कर गिर गया.

भीलवाड़ा जिले के पंडेर कस्बे की यह घटना है. मंच से नीचे गिरने के बाद कार्यकर्ताओं ने दामोदर अग्रवाल को संभाला और फिर उसके बाद उनका स्वागत कार्यक्रम शुरू हुआ. हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में बीजेपी के किसी कार्यकर्ताको कोई चोट नहीं आई.

आपको बता दें कि बीजेपी ने हाल ही नए पदाधिकारियों की घोषणा की थी. जिसमें दामोदर अग्रवाल सहित 5 कार्यकर्ताओं को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. अपने स्वागत समारोह में बोलते हुए दामोदर अग्रवाल ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई राहत के नाम पर कांग्रेस नौटंकी कर रही है जिसको जनता समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसके परिणाम देखने को मिलेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp