Seema Haider के घर गुजरात से खिंचा चला आया युवक, कहा– 'मुझ पर सीमा ने किया है काला जादू!

Seema Haider News: ग्रेटर नोएडा में सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर एक युवक के जबरन घुसने से सनसनी फैल गई. उनके घर पहुंचने पर युवक ने अजीबोगरीब दावा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

NewsTak

न्यूज तक

04 May 2025 (अपडेटेड: 04 May 2025, 11:16 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से शनिवार की शाम एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. यहां रबूपुरा थाना क्षेत्र में रह रहे सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर एक युवक जबरन घुस गया.  बताया जा रहा है युवक मूल रूप से गुजरात का रहने वाला. उसने दावा है कि उस पर ‘काला जादू’ किया गया है, जिसके प्रभाव में वह खिंचता हुआ चला आया.

Read more!

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कब्जे में ले लिया और उससे पूछताछ की. इस दौरान पता चला है कि युवक का नाम तेजस है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है.

युवक ने काला जादू करने का दावा

तेजस ने पूछताछ में हैरान कर देने वाली बातें बताई है. उसने दावा किया कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने उसके ऊपर काला जादू किया है. इसी वचह से वो ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित सीमा और सचिन के घर पहुंच गया. बता दे कि फिलहाल रबूपुरा थाना पुलिस इस मामले में अब तेजस को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही उसकी  मानसिक स्वास्थ्य को भी जांचा जा रहा है.

पहलगाम हमले के बाद सीमा सुर्खियों में

आपको बता दे कि पहलगाम हमले के बाद से एक बार फिर सीमा हैदर सुर्खियों में हैं. इसके पीछे की वजह है सरकार का वो आदेश जिसमें पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने को कहा गया था.चर्चा थी कि सीमा हैदर को भी जाना पड़ सकता है. हालांकि, सीमा अब तक भारत में ही रह रही हैं और इसे लेकर अटकलें लगातार जारी हैं.

बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट हुआ जारी

इस बीच सीमा के वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि 18 मार्च को जन्मी सीमा की बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है.  जिसका नाम ‘भारती’ रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीमा अब भारत की नागरिक मानी जाएगी.

भारत की नागरिक बनने को अपील 

वकील के मुताबिक, सीमा ने पाकिस्तान में रहते हुए ही हिंदू धर्म अपना लिया था और नेपाल व भारत में हिंदू रीति-रिवाजों से सचिन मीणा से शादी की.  उन्होंने कहा कि सीमा ने 26 अप्रैल को सरकार से भारत में रहने की विधिवत अपील भी कर दी है.

ये भी पढ़िए: शादी के बाद नहीं हुए पीरियड्स तो करवाई मेडिकल जांच, रिपोर्ट देखकर ससुराल वालों के उड़ गए होश!

    follow google newsfollow whatsapp