बदायूं: लंबे रूट पर महीनों बाहर रहता था पति, पीछे से समधी बिल्लू संग फरार हुई पत्नी विमला

Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर रख दिया है. यहां एक महिला अपने ही समधी के साथ फरार हो गई.

Badaun

Badaun

NewsTak

19 Apr 2025 (अपडेटेड: 19 Apr 2025, 10:49 AM)

follow google news

Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर रख दिया है. यहां एक महिला अपने ही समधी के साथ फरार हो गई. हैरानी की बात ये है कि ये समधी कोई और नहीं बल्कि उसकी सगी बेटी का ससुर है.

Read more!

महिला की पहचान ममता उर्फ विमला के रूप में हुई है. वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर बेटी के ससुर शैलेंद्र उर्फ बिल्लू के साथ घर से भाग गई. मामला जिले के दातागंज क्षेत्र का है.

पति करता था बाहर काम, पत्नी ने बनाया गलत रिश्ता

ममता के पति सुनील कुमार पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं और लंबे रूट पर महीनों बाहर रहते हैं. सुनील का कहना है कि वे घर नहीं आ पाते, लेकिन समय-समय पर पैसे और जरूरत की चीजें भेजते रहते थे. पत्नी ने इसी दौरान समधी से अवैध संबंध बना लिए और मौका देखकर नगदी व जेवर लेकर फरार हो गई.

बेटे और पड़ोसी ने खोले राज

सुनील के बेटे सचिन ने बताया कि मां अक्सर समधी को घर बुलाती थीं और उन्हें दूसरे कमरे में भेज देती थीं. ये सिलसिला लंबे समय से चल रहा था. कुछ दिन पहले मां ने एक टेंपो बुलाया और समधी के साथ सामान लेकर चली गई.

वहीं, पड़ोसी अवधेश ने भी बताया कि ममता कई बार शैलेंद्र को रात में बुलाती थीं, जो सुबह-सुबह घर से निकलता था. रिश्तेदार होने के कारण किसी ने शक नहीं किया, लेकिन अब सब हैरान हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच

पति सुनील कुमार ने थाने में शिकायत दी है. क्षेत्राधिकारी के. के. तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जांच शुरू कर दी गई है. सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    follow google newsfollow whatsapp