तीन बच्चों की मां को हुआ इश्क, शादी के 12 साल बाद भांजे संग हुई फरार, पति के साथ किया ऐसा गेम

Maami Bhanja Love Story Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक और अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है. यहां एक महिला अपने से 9 साल छोटे भांजे के साथ फरार हो गई.

Maami Bhanja Love Story Muzaffarnagar

Maami Bhanja Love Story Muzaffarnagar

NewsTak

• 03:08 PM • 19 Apr 2025

follow google news

Maami Bhanja Love Story Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक और अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है. यहां एक महिला अपने से 9 साल छोटे भांजे के साथ फरार हो गई. उसने अपने तीन बच्चों और पति को पीछे छोड़ दिया. अब पति न सिर्फ अपनों को खो बैठा है, बल्कि उसे अपनी जान का भी खतरा सता रहा है.

Read more!

खेत से लौटा, तो घर से गायब थी पत्नी

जानकारी के अनुसार, मामला जानसठ क्षेत्र के तिसंग गांव का है. यहां के रहने वाले सोनू की शादी 2013 में रीता से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. 19 मार्च को दोनों पति-पत्नी खेत में काम कर रहे थे. दोपहर में पत्नी ने तबीयत का बहाना किया और घर लौट आई. जब पति खेत से वापस आया, तो रीता घर पर नहीं थी.

मामी ने खुद फोन कर बताया – अब मैं भांजे के साथ हूं

सोनू ने जब पत्नी को फोन किया तो उसने खुद बताया कि वह अपने भांजे मोनू के साथ रह रही है और अब उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है. साथ ही धमकी भी दी कि अगर पीछा किया तो मेरठ की 'नीले ड्रम' जैसी घटना याद रखना.

पुलिस से लगाई जान की सुरक्षा की गुहार

इस धमकी से घबराए पति सोनू ने SSP कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज कराई है. उसने कहा कि उसे अपनी जान का खतरा है और वह बच्चों की खातिर पत्नी को वापस लाना चाहता है. सोनू का यह भी आरोप है कि पत्नी जाते समय 40 हजार रुपये नकद, जेवर और एक बेटी को भी साथ ले गई है.

पुलिस ने किया लोकेशन ट्रैक, मवाना में रह रही है महिला

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला और उसका भांजा मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के रप्पन गांव में रह रहे हैं. SP देहात आदित्य बंसल के अनुसार, दोनों बालिग हैं. महिला ने पति के साथ लौटने से इनकार कर दिया है, पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रही है.

    follow google newsfollow whatsapp