मेरठ की रविता ने इसलिए पति अमित की ले ली जान... फिर 10 बार सांप से डंसवाया 

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड से भी खतरनाक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मार डाला. फिर उसे सांप से एक नहीं, दो नहीं... 10 बार डसवाया. अब रविता ने पुलिस के सामने हत्या की जो वजह बताई है, वह चौंकाने वाली है.

मेरठ की रविता ने पति की हत्या के बाद सुनाई वो कहानी, जो आपको हैरान कर देगी.

मेरठ की रविता ने पति की हत्या के बाद सुनाई वो कहानी, जो आपको हैरान कर देगी.

न्यूज तक

17 Apr 2025 (अपडेटेड: 18 Apr 2025, 12:53 PM)

follow google news

मेरठ के चर्चित अमित मर्डर केस में पत्नी रविता ने पुलिस पूछताछ में जो बातें कबूलीं, वो किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं हैं. उसने पति की हत्या की पूरी साजिश और वारदात का तरीका खुलकर बताया. रविता का कहना है कि पति अमित का बर्ताव उसके साथ बेहद हिंसक और अपमानजनक था. इसी से तंग आकर उसने प्रेमी अमर के साथ मिलकर अमित को मारने की योजना बनाई.

Read more!

रविता ने पुलिस से कहा: "जी... रोज मेरे साथ झगड़ा करते थे. मारते थे... गंदी-गंदी बातें बोलते थे. कहते थे तुझे $# बना दूंगा, तुझसे धंधा कराऊंगा. बहुत परेशान हो गई थी मैं. फिर अमर (प्रेमी) से बात होने लगी. वो कहने लगा कि उसे मार देते हैं. कहता था मैं बुलाऊंगा, तू साथ देना."

क्या-क्या बोली रविता, सुनिए वीडियो 

कैसे की हत्या?

"गलत किया... हां, मारा हमने. उसने (अमर ने) गला दबाया, मैंने मुंह पकड़ा और हाथ पकड़े..." रविता ने साफ कबूल किया कि हत्या अमर ने की थी, लेकिन उसने भी पूरा साथ दिया. हत्या के वक्त वह खुद पति के हाथ और मुंह पकड़े रही, ताकि वो चीख न सके.

ये स्टोरी भी पढ़ें: Meerut: मुस्कान के बाद रविता का स्नेक कांड, पति की हत्या और प्रेमी के साथ साजिश की ये कहानी दहला देगी

सांप कहां से आया?

'सांप... मुझे नहीं पता कहां से लाया. शायद अमर ही लाया. लाश के नीचे खाट पर छोड़ दिया... ताकि लगे कि उसे सांप ने डसा है.' रविता ने यह भी माना कि हत्या के बाद यह प्लान किया गया कि घटना को नेचुरल डेथ दिखाया जाए. इसके लिए सांप को शव के नीचे छोड़ दिया गया, ताकि यह लगे कि अमित को सोते वक्त सांप ने डस लिया.

पुलिस ने कबूली कराई सच्चाई

शुरुआत में रविता और गांववालों ने यही बताया कि सांप के काटने से मौत हुई है, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने की पुष्टि हुई, तब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. आखिरकार रविता और अमर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

    follow google newsfollow whatsapp