पति को छोड़ देवर संग भागने वाली मेरठ की 'अर्शी' की नई कहानी पता लगी, हसबैंड शाकिर ने खोले एक-एक ये गुप्त राज!

Arshi-Shakir Breakup Story Meerut: मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां शाकिर नाम के एक आदमी की उसकी पत्नी अर्शी को दाढ़ी अच्छी नहीं लगी. इसलिए वह अपने देवर साबिर के साथ भाग गई. अब शाकिर ने पत्नी अर्शी के कई राज खोले हैं. 

Arshi-Shakir Breakup Story Meerut

Arshi-Shakir Breakup Story Meerut

NewsTak

• 07:28 AM • 03 May 2025

follow google news

Arshi-Shakir Breakup Story Meerut: मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां शाकिर नाम के एक आदमी की उसकी पत्नी अर्शी को दाढ़ी अच्छी नहीं लगी. इसलिए वह अपने देवर साबिर के साथ भाग गई. अब शाकिर ने पत्नी अर्शी के कई राज खोले हैं. 

Read more!

सात महीने की शादी, फिर हुआ ड्रामा

शाकिर ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को लगभग सात महीने ही हुए थे. अर्शी जो इंचौली की रहने वाली है, वह अचानक उसके भाई के साथ भाग गई. पुलिस ने दोनों को खोज निकाला और 30 अप्रैल को वापस घर ले आई. 

तलाक के लिए ढाई लाख की मांग

घर लौटने के बाद खूब झगड़ा हुआ और पुलिस को दोबारा आना पड़ा. थाने में तीन घंटे तक सुलह की कोशिश हुई, लेकिन अर्शी ने शाकिर के साथ रहने से साफ मना कर दिया. उसने यह भी कहा कि शाकिर मर्द बनने लायक नहीं है, क्योंकि वह शारीरिक रूप से कमजोर है. 

पति ने दिया तीन तलाक, दाढ़ी पर अड़ा

अर्शी ने तलाक के बदले में ढाई लाख रुपये मांगे. इस पर शाकिर ने गुस्से में आकर उसे तीन तलाक दे दिया. उसने यह भी कहा कि वह अपनी दाढ़ी के लिए दस पत्नियों को भी छोड़ सकता है. थाने में एक समझौता लिखा गया, जिसमें तय हुआ कि दोनों अब अलग रहेंगे. शाकिर ने यह भी बताया कि शादी के बाद उसके ससुराल वालों ने कोई वादा नहीं निभाया और दहेज में भी कुछ नहीं दिया. 

धार्मिक बातों का करती थी विरोध

शाकिर का कहना है कि अर्शी नमाज पढ़ने, बुर्का पहनने और दूसरी धार्मिक बातों का विरोध करती थी. उसने साफ कहा कि उसके लिए उसका धर्म सबसे पहले है और वह अपनी दाढ़ी कभी नहीं काटेगा, चाहे इसके लिए उसे कुछ भी खोना पड़े.

Read More: मेरठ के 'शाकिर' की लंबी दाढ़ी से परेशान पत्नी 'अर्शी' क्लीन शेव रखने वाले देवर संग भागी, ड्रामा हुआ तो पता चली असल कहानी

Meerut: मुस्कान के बाद रविता का स्नेक कांड, पति की हत्या और प्रेमी के साथ साजिश की ये कहानी दहला देगी

    follow google newsfollow whatsapp