अवैध फ्लैट्स पर नोएडा प्राधिकरण का सख्त एक्शन, किए गए सील

नोएडा प्राधिकरण ने वाजिदपुर गांव में 300 अवैध फ्लैट्स को सील किया। नागरिकों से अपील की गई कि वे अवैध प्रॉपर्टी में निवेश से बचें.

NewsTak

साकेंतिक तस्वीर

शुभम गुप्ता

• 03:51 PM • 08 Jan 2025

follow google news

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने वाजिदपुर गांव में अधिसूचित भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद, निर्माण कार्य जारी था. प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर मौके पर पहुंचकर सैकड़ों निर्माणाधीन फ्लैट्स को सील कर दिया. इन फ्लैट्स की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.  

Read more!

300 फ्लैट्स का अवैध निर्माण सील  

यह कार्रवाई खसरा नंबर 168, 198, और 199 पर की गई, जहां करीब 300 फ्लैट्स का निर्माण बिना अनुमति के किया जा रहा था. प्राधिकरण ने पहले कई नोटिस जारी किए थे, लेकिन बिल्डर्स इन्हें नजरअंदाज कर रहे थे. 4 नवंबर 2024 को सीईओ द्वारा दिए गए अंतिम फैसले और 26 दिसंबर को विशेष कार्याधिकारी के निर्देश के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई.  

पहले भी दी गई थी चेतावनी  

नोएडा प्राधिकरण ने 25 अक्टूबर को अखबारों के माध्यम से लोगों को अवैध निर्माण में पैसा लगाने से बचने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद निर्माण कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा था. इस बार, पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने इमारत को सील कर दिया और भविष्य में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की भी संभावना जताई है.  

प्राधिकरण ने की अपील 

नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि अधिसूचित भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही, उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी अवैध प्रॉपर्टी में निवेश करने से बचें ताकि उनके पैसे का नुकसान न हो.  

नोएडा प्राधिकरण की यह कार्रवाई शहर में अवैध निर्माण पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे लोगों को सतर्कता बरतने और कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने का संदेश भी मिलता है.

    follow google newsfollow whatsapp