जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी (Shubham dwivedi kanpur) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि भारतीय सेना ने मंगलवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला कर दिया. अब इसी को लेकर शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने सेना की इस जवाबी कार्रवाई को लेकर ANI से बात की है.
ADVERTISEMENT
शुभम के पिता ने क्या?
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए संजय द्विवेदी ने कहा, "मैं अपने देश की सेना को सलाम करता हूं और धन्यवाद अर्पित करता हूं. मैं धन्यवाद अर्पित करता हूं हमारे देश की सरकार को, शुभम की आत्मा को आज सच्चे तौर पर शांति मिली है, जहां पे भी आत्मा होगी उसने शांति का अनुभव किया होगा.''
आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया है. यह कार्रवाई देर रात करीब डेढ़ बजे की गई. हमले बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हुए हैं. खबरों के अनुसार, भारतीय वायु सेना ने इन ठिकानों पर बहुत ही सटीक तरीके से बमबारी की है. पीआईबी ने बताया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की योजना इस तरह बनाई गई थी कि आतंकियों को करारा जवाब मिले.
ADVERTISEMENT