UP Government Offices Cow Dung Paint: उत्तर प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में अब एक नया बदलाव देखने को मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि अब सरकारी इमारतों को गाय के गोबर से बने पेंट से रंगा जाएगा. यह फैसला पशुपालन और दुग्ध विकास विभाग की बैठक में लिया गया.
ADVERTISEMENT
गोबर पेंट से पर्यावरण को मिलेगा फायदा
सीएम योगी ने कहा कि गोबर से बना पेंट पूरी तरह से प्राकृतिक है. यह पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा है और दीवारों को भी एक अलग लुक देता है. इसमें कोई केमिकल नहीं होता, इसलिए यह सेहत के लिए भी सुरक्षित है. इस पेंट को बनाने में कम ऊर्जा लगती है और यह साधारण पेंट से सस्ता भी है.
गोशालाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि गोशालाओं में गोबर का सही इस्तेमाल करके प्राकृतिक पेंट बनाना चाहिए. इसके साथ ही, जैविक खाद और दूसरे गो-आधारित उत्पाद भी बनाए जाने चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे पेंट प्लांट बढ़ाने के लिए कहा है.
गरीबों को मिलेगी गाय, बढ़ेगा रोजगार
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के तहत गरीब परिवारों को गायें दी जाएंगी. इससे उनका पोषण बेहतर होगा और उन्हें रोजगार भी मिलेगा. योगी ने कहा कि गोशालाओं में 11.49 लाख गायों की देखभाल हो रही है और उनकी निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है.
महिलाओं को मिलेगा रोजगार, बढ़ेगा दूध उत्पादन
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के जरिए गोबर से खाद और पेंट बनाकर आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी. बरेली में इसके लिए प्लांट भी लगाए जा रहे हैं. उन्होंने दूध उत्पादन बढ़ाने और किसानों को ट्रेनिंग देने के लिए भी कहा है. सरकार का लक्ष्य है कि 2025-26 तक 4922 नई दूध समितियां बनाई जाएं और 21922 समितियों को प्रशिक्षण दिया जाए.
ADVERTISEMENT