CM Dhami on Air Strike: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले सीएम धामी, कहा - भारत की सेना उन राक्षसों को...

CM Dhami Reaction on Air Strike: भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम हमले का बदला लिया. सीएम धामी ने ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जताते हुए सेना की वीरता को सलाम किया.

ucc

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी. (फाइल फोटो)

News Tak Desk

• 04:17 PM • 07 May 2025

follow google news

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ देर रात किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' #OperationSindoor के तहत 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई. इस कार्रवाई को पहलगाम हमले का बदला कहा जा रहा है. अब इस पर खुशी जताते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्स पर लिखा है कि "आतंकिस्तान के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर, जय हिंद!"

Read more!

इसके बाद उन्होंने एक अन्य वीडियो शेयर किया और लिखा, "जय हिंद.. जय हिंद की सेना ! भारतीय सेना ने देर रात पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है. आतंकवाद पर इस कमर तोड़ कार्रवाई से हमारे वीर जवानों ने एक बार फिर पूरे देश का मस्तक ऊंचा कर दिया है...

9 आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक की है. इंडियन एयरफोर्स ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त किया है. इस जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) नाम दिया गया है.

रक्षा मंत्रालय की ओर से इस ऑपरेशन की आधिकारिक पुष्टि की गई है. जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने उन स्थानों को टारगेट किया, जहां आतंकी बैठकर भारत में हमलों की साजिश रचते थे. इन ठिकानों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के ठिकाने भी शामिल बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: Operation Sindoor: Air Strike पर आ गया PM Modi का पहला रिएक्शन! कह दी ये बड़ी बात

    follow google newsfollow whatsapp