पिछले साल 12 नंबर से चूकीं शक्ति दुबे अब कैसे बनीं UPSC टॉपर? खुद बता दिया सब कुछ
UPSC Topper Shakti Dubey: UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में AIR 1 शक्ति दुबे ने कहा, "ये मेरी काफी सालों की मेहनत है. मुझे थोड़ी देर के लिए विश्वास नहीं हो रहा था. पिछले साल साक्षात्कार के बाद मैं कट ऑफ से 12 अंक से चूक गई थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि रैंक 1 आएगी.
ADVERTISEMENT
