लाइव

Lok Sabha Election Phase 6 Live: छठे फेज में शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान, बंगाल में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Lok Sabha Election Phase 6 Live: देश लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए शनिवार को वोटिंग जारी है. इस चरण में दिल्ली की सभी सात सीट के अलावा छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट पर वोटिंग हो रही है. छठे चरण में यूपी की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की आठ, दिल्ली की सात, ओडिशा की छह, झारखंड की चार लोकसभा सीट और जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. इस वोटिंग के Live अपडेट्स के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:45 PM • 25 May 2024

    शाम 5 बजे तक 57.7 फीसदी मतदान

    बिहार- 52.24%

    हरियाणा- 55.93%

    जम्मू-कश्मीर- 51.35%

    झारखंड- 61.41%

    दिल्ली- 53.73%

    ओडिशा- 59.60%

    उत्तर प्रदेश- 52.02%

    पश्चिम बंगाल- 77.99%

  • 05:17 PM • 25 May 2024

    इंडी गठबंधन ने गाजीपुर को धोखा दिया है: पीएम मोदी

    उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इंडी गठबंधन ने गाजीपुर को धोखा दिया है. आजादी के बाद कांग्रेस ने कसम खाई थी कि वह इस क्षेत्र का विकास नहीं करेगी. यहां के लोग गरीबी में जीवन जीने को मजबूर हैं. यहां की समस्या सबसे पहले हमारे गहमरी बाबू ने उठाई थी, उन्होंने संसद में नेहरू जी को यहां की स्थिति के बारे में बताया था और आंखों में आंसू भरकर गहमरी बाबू ने कहा था कि, कैसे यहां के लोग जानवरों के गोबर से गेहूं चुनकर खाते थे क्या कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया. उन्हें उसमें भी राजनीतिक अवसर मिल गए. आज मुझे संतुष्टि है कि हमारी सरकार हर गरीब को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है. 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 04:55 PM • 25 May 2024

    CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने किया मतदान

     

    CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'आज वोट देकर मैंने देश के नागरिक के तौर पर अपना कर्तव्य पूरा किया. 

     

  • 04:53 PM • 25 May 2024

    'TMC जहां-जहां हार रही है वहां वे हिंसक होकर आक्रमण कर रहे हैं'

    पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष ने कहा, 'TMC जहां-जहां हार रही है वहां वे हिंसक होकर आक्रमण कर रहे हैं. वह मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, हमारे उम्मीदवार वहां गए और इसका प्रतिवाद किया. यनहोने कहा मतदान ठीक से हो रहा है.'

  • 04:45 PM • 25 May 2024

    देश की जनता बीजेपी को 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी: अखिलेश यादव

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, '10 सालों में इनकी(भाजपा) हर बात झूठी निकली और हर वादा झूठा निकला है. ये लोग 400 पार का नारा दे रहे थे. इस बार 400 पार नहीं होगा बल्कि 400 हार जाएंगे. दिल्ली वालों ने अपने मन की बात 400 पार में कह दी. इस बार देश की जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी.'

  • 04:43 PM • 25 May 2024

    मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हो रही है: मनोज झा

    राजद नेता मनोज झा ने कहा, 'मैं पहले प्रधानमंत्री से असहमत होता था लेकिन अब मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हो रही है. वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जुबान कैसी है. कौन सी फिल्में देख-देख कर ये डायलॉग लिखे जा रहे हैं? अगर कोई ये कहने लगे कि मैं दैव्य रास्ते से आया हूं, मेरा जन्म बायोलॉजिकल तरीके से नहीं हुआ है, अगर हम और आप ये बात कहें तो लोग कहेंगे कि इसे डॉक्टर के पास ले चलो.'

  • ADVERTISEMENT

  • 04:42 PM • 25 May 2024

    ओवैसी का ड्रामा अभी खत्म हो चुका है: हिमंत

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'ओवैसी का ड्रामा अभी खत्म हो चुका है. ओवैसी, तेजस्वी, राहुल बाबा, यह ड्रामा अब खत्म हो चुका है. 5 साल के लिए PM मोदी के साथ सफर करने के लिए तैयार हो जाइए.'

     

  • 03:40 PM • 25 May 2024

    तीन बजे तक 49.20 फीसदी मतदान

    बिहार- 45.21 %

    हरियाणा- 46.26 %

    जम्मू और कश्मीर- 44.41 %

    झारखंड- 54.34 %

    दिल्ली- 44.58 %

    ओडिशा- 48.44 %

    उत्तर प्रदेश- 43.95 %

    पश्चिम बंगाल- 70.19 %

  • 03:38 PM • 25 May 2024

    पीएम मोदी की बातों पर प्रियंका गांधी ने किया पलटवार

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'इस चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी ने एकजुटता से काम किया है. उसी तरह की जीत बनाकर दिखाइए. आपके सामने जो नेता तर्कहीन बातें करते हैं. कभी मंगलसूत्र की बात करते हैं, कभी भैंसों की बात करते हैं लेकिन कभी बेरोजगारी और महंगाई की बात नहीं करते उन्हें रास्ता दिखा दीजिए.'

  • 03:28 PM • 25 May 2024

    मोदी सरकार से आज महिलाएं, किसान, युवा हर कोई परेशान है: प्रियंका गांधी

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज महिलाएं, किसान, युवा हर कोई परेशान है. हम INDIA गठबंधन और कांग्रेस के लोग आम लोगों के मुद्दों के बारे में बात करते हैं और काम करते हैं. उन्हें हल करने का वादा करते है.'

     

  • 03:13 PM • 25 May 2024

    अमित शाह आरक्षण के साथ-साथ संविधान भी खत्म कर देंगे: ओवैसी

    बिहार में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. मुस्लिम आरक्षण पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा, 'वह (अमित शाह) सभी का आरक्षण खत्म कर देंगे. वह संविधान भी खत्म कर देंगे.'

     

  • 03:10 PM • 25 May 2024

    मुझे अपनी जीत का भरोसा है: विजय कुमार शुक्ला

    बिहार के वैशाली से राजद उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला ने कहा है, 'मैं जनता से आग्रह करता हूं कि वे बेरोजगारी, महंगाई..आरक्षण, खेती-किसानी हटाने और 'महागठबंधन' की सरकार बनाने के लिए वोट करें. मुझे अपनी जीत का भरोसा है.

     

  • 02:57 PM • 25 May 2024

    'अमित शाह व जेपी नड्डा जी को चाहिए की मोदी जी का इलाज करवाएं'

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज प्रधानमंत्री के मुंह से ‘मुजरा’ शब्द सुना. मोदी जी, ये क्या हाल बना रखा है? कुछ लेते क्यों नहीं? अमित शाह व जेपी नड्डा जी को चाहिए इनका तुरंत इलाज करवाएं. शायद धूप में प्रचार करने से दिमाग पर कुछ ज्यादा ही असर हो गया है. 

     

  • 02:31 PM • 25 May 2024

    PoK भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे: अमित शाह

    , हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'विकास करना कांग्रेस का काम नहीं है, विकास करना भाजपा की आदत है. कांग्रेस के नेता हमें डराते हैं कि PoK की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है. मैं आज कांगड़ा की भूमि से कहता हूं. राहुल बाबा, हम मोदी जी के कार्यकर्ता हैं, एटम बम से नहीं डरते. PoK भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे.'

  • 02:16 PM • 25 May 2024

    बीजेपी के 400 पार के नारे को गंभीरता से न लें इसने उन्हें एक मजाक बना दिया है.'

    वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा हैं, 'मुझे जो जानकारी मिल रही है, वह यह है कि पांचवें, छठे और सातवें चरण में काफी बदलाव हुए है. जो गति पांचवें और छठे चरण में है, वह नहीं है. वहां शुरुआती चरणों में लोग राम मंदिर के बारे में नहीं बल्कि महंगाई, बेरोजगारी और स्थानीय स्तर पर असर डालने वाले अन्य मुद्दों पर बात कर रहे हैं और इन चरणों में बीजेपी को काफी नुकसान देखने को मिलेगा. अगर मुस्लिम, ओबीसी के समीकरण पर बात की जाए तो इससे उन्हें (बीजेपी को) नुकसान होगा. बीजेपी के 400 पार के नारे को गंभीरता से न लें इसने उन्हें एक मजाक बना दिया है.'

     

  • 02:12 PM • 25 May 2024

    लोग कांग्रेस और INDIA गठबंधन की तरफ देख रहे हैं: कुमारी शैलजा

    सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'लोग कांग्रेस और INDIA गठबंधन की तरफ देख रहे हैं. लोग विकल्प देख रहे हैं. लोगों ने इनकी(भाजपा) हकीकत जान ली है. हरियाणा में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है.'

     

  • 01:56 PM • 25 May 2024

    छठे फेज में दोपहर एक बजे तक 39.13 फीसदी वोटिंग 

    बिहार- 36.48 %

    हरियाणा- 36.48 %

    जम्मू और कश्मीर- 35.22 %

    झारखंड- 42.54 %

    दिल्ली- 34.37 %

    ओडिशा- 35.69 %

    उत्तर प्रदेश- 37.23 %

    पश्चिम बंगाल- 54.80 %

  • 01:38 PM • 25 May 2024

    सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने दिल्ली में अपना वोट डाला

     

  • 01:27 PM • 25 May 2024

    मतदान करने पर मिलेगी मुफ्त की रसमलाई

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोगों को वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, सिविल लाइंस इलाके में एक मिठाई की दुकान वोट देने वालों को मुफ्त में 'रसमलाई' परोस रही है. 

     

  • 12:57 PM • 25 May 2024

    महेंद्र सिंह धोनी ने किया मतदान

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए रांची के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT