लाइव

Kisan Andolan Live: शंभू बॉर्डर पर किसानों पर हुए अत्याचार के खिलाफ चक्का-जाम करेंगे किसान, पंजाब में रेल रोकने का है प्लान

अभिषेक

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:11 PM • 14 Feb 2024

    ये है वो रास्ते जिनसे होती है दिल्ली में इंट्री

  • 02:10 PM • 14 Feb 2024

    MSP की रिपोर्ट जब आई थी तब कांग्रेस की सरकार थी. तब किसानों ने कुछ क्यों नहीं किया? : अनिल विज

    किसानों के दिल्ली कूच पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'MSP की रिपोर्ट 2004 में आ गई थी और तब कांग्रेस की सरकार थी. तब तो उन्होंने 10 सालों में कुछ क्यों नहीं किया? किसान जिनसे दिल्ली जाकर बातचीत करना चाहते हैं, वो सभी मंत्री और अधिकारी जब चंडीगढ़ आ गए, तो आपने बात नहीं की. इसका मतलब आपका मकसद कुछ और ही है. मुझे आश्चर्य है कि पंजाब सरकार ने एक नोटिस जारी किया है कि, हमारी सीमा में ड्रोन ना भेजें. जब किसान अमृतसर से आगे बढ़ने लगे, तो पंजाब सरकार ने उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं की. काफी पथराव हो रहा है और इसमें हमारे एक डीएसपी और 25 अन्य पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं'.
  • ADVERTISEMENT

  • 12:35 PM • 14 Feb 2024

    पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ अब चक्का जाम करेंगे किसान

    पंजाब की सबसे बड़ी किसान जथेबंदी बीकेयू ऊगराहा का बड़ा फैसला. बीकेयू उगराहा के जिला अध्यक्ष राम सिंह भैनीबाघा ने बताया जथेबंदी की ओर से फैसला किया गया है कि, दिल्ली जाने वाले किसानों पर पुलिस और सरकार की ओर से किए गए अत्याचार के खिलाफ कल यानी 15 फरवरी को पूरे पंजाब में 12 बजे से लेकर 4 बजे तक रेलों का चक्का जाम किया जाएगा. उन्होंने कहा, मानसा मे भी रेल लाइन पर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जाएगा.
  • 12:26 PM • 14 Feb 2024

    किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • 11:50 AM • 14 Feb 2024

    हमारे ऊपर लगाए जा रहे गलत आरोप: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर

    किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा हैं कि, हमपर प्रो खालिस्तानी, प्रो लेफ्ट और कांग्रेसी होने का आरोप लगाया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है. वहीं पत्थरबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि, हम पत्थरबाजी नहीं कर रहे हैं, हमारा आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण है. सरकार आंदोलन को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने हमारे किसानों पर लाठीचार्ज किया है और आंसू गैस के गोले दागे. हम सरकार से टकराव नहीं चाहते, सरकार हमारी मांगें मान ले हम वापस लौट जाएंगे.
  • 11:46 AM • 14 Feb 2024

    जल्दबाजी में नहीं लें सकते फैसला: केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा

    किसानों एक दिल्ली कूच पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, 'किसान संगठनों को ये समझना होगा कि जिस कानून की बात की जा रही है, उस कानून के बारे में इस तरीके से और जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता. हमें ये कोशिश करनी चाहिए हम इसके सभी पक्षों का ध्यान रखें. किसानों को इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि आम जनजीवन को बाधित ना करें और आम जनजीवन किसी तरह से परेशान ना हो.'
  • ADVERTISEMENT

  • 11:03 AM • 14 Feb 2024

    ये है शंभू बॉर्डर की वर्तमान स्थिति

    पुलिस बैरिकेड के पास आ रहे आंदोलनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए आज फिर से पुलिस ने छोड़े गैस के गोले
  • 10:34 AM • 14 Feb 2024

    हरियाणा के इन जिलों में इंटरनेट बंद का आदेश

    किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, SMS और सभी डोंगल सेवाएं 15 फरवरी तक बंद रहेंगी.
  • 10:27 AM • 14 Feb 2024

    किसान आज शम्भू बॉर्डर पर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

    जानकारी के मुताबिक, आज किसान हरियाणा-पंजाब के शम्भू बॉर्डर पर मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. आपको बता दें कि, बीते दिन यही किसानों और सुरक्षा बलों के बीच टकराव देखने को मिला था. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में आंसू गैस के गोले दागे और कई किसानों को डिटेन भी किया. हालांकि इसके बाद भी किसान नहीं रुकेंऔर वो लगातार बैरिकेडिंग तोड़ने की जुगत में लगे हुए है.
  • 10:21 AM • 14 Feb 2024

    UP-दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर को बोल्डरों से किया गया सील

    किसानों के विरोध प्रदर्शन गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात, बॉर्डर को पूरी तरह किया गया सील. देखिए वीडियो
  • 10:15 AM • 14 Feb 2024

    किसानों का विरोध प्रदर्शन का दूसरा दिन, सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस और रैपिड एक्शन की टीम तैनात

    किसानों का विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर की गई सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है. देखिए ड्रोन से बनाया गया वीडियो
  • 10:12 AM • 14 Feb 2024

    शंभू बॉर्डर पर RAF की 60 कंपनियां तैनात

    किसानों को रोकने के लिए हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स की 60 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं. इसके अलावा पुलिस की भी 50 कंपनियां तैनात की गई हैं. एक ओर किसानों ने हुंकार भरी है कि वो आज दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ेंगे, वहीं सुरक्षाबलों की कोशिश होगी कि उन्हें आगे बढ़ने से रोका जाए.
  • 10:08 AM • 14 Feb 2024

    शंभू बॉर्डर पर आज सुबह की तस्वीर

  • 10:04 AM • 14 Feb 2024

    राजधानी की हो रही मजबूत किलेबंदी

    दिल्ली से लगे टिकरी, सिंघु और झरोदा बॉर्डर की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं ताकि किसान अपने ट्रैक्टर और ट्रॉली से दिल्ली में न घुस पाएं. वहीं उत्तर प्रदेश के साथ लगने वाले चिल्ला-गाजीपुर बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. इन बार्डरों के एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर बैरिकेड्स, लोहे की कीलें और कंक्रीट के बैरिकेड्ट लगा दिए गए हैं. डेलहिए ये वीडियो जो बीती रात का है
  • 10:00 AM • 14 Feb 2024

    पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आज बिगड़ सकते है हालत

    newstak
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT