Congress छोड़ गए Jyotiraditya Scindia के सिर्फ इतने समर्थक को BJP ने दिया टिकट, बाकी का टिकट कटा!
BJP gave tickets only to so many supporters of Jyotiraditya Scindia who left Congress, the remaining tickets were canceled!
ADVERTISEMENT
BJP gave tickets only to so many supporters of Jyotiraditya Scindia who left Congress, the remaining tickets were canceled!
बीजेपी की दूसरी सूची में जहां जीते हुए विधायकों के टिकट काटे गए हैं तो वहीं सिंधिया समर्थक नेता जो पिछले उपचुनाव में हार चुके हैं उन्हें एक बार फिर टिकट दिया गया है. दूसरी सूची में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए 5 नेताओं को टिकट मिला है। इनमें इमरती देवी, रघुराज कंसाना, हीरेन्द्र सिंह बंटी, मोहन राठौर और श्रीकांत चतुर्वेदी का नाम हैं। इमरती देवी और रघुराज कंसाना 2020 में हुए उपचुनाव हार गए थे लेकिन उन्हें फिर से टिकट मिलने से यह साफ हो गया है कि बीजेपी में सिंधिया का दबदबा कायम है। सिंधिया के साथ कुल 9 विधायकों ने सामूहिक इस्तीफा दिया था।
BJP gave tickets only to so many supporters of Jyotiraditya Scindia who left Congress, the remaining tickets were canceled!
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
ADVERTISEMENT