News Tak ने हासिल किया बड़ा मुकाम, YT पर 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स पूरे होने का सेलिब्रेशन

NewsTak

ADVERTISEMENT

News Tak achieved a milestone & celebrated the completion of 1 crore subscribers on YouTube

social share
google news

इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल चैनल न्यूज़ तक ने यूट्यूब पर एक करोड़ सब्सक्राइबर्स का बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने न्यूज़ तक की टीम के साथ इस कामयाबी को सेलिब्रेट किया। एक करोड़ वाली कायमाबी को सेलिब्रेट करने के साथ-साथ उन्होंने न्यूज़ तक की वेबसाइट newstak.in को भी लॉन्च किया। इस मौके पर Taks चैनल के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर और Tak चैनल्स के CEO विवेक गौड़ भी मौजूद रहे। साथ ही Tak चैनल की बाकी टीमें भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुईं। ITG वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया। इसके साथ ही न्यूज़ तक, आज तक और लल्लनटॉप के बाद एक करोड़ सब्सक्राइर्स का ये मुकाम हासिल करने वाला इंडिया टुडे ग्रुप का तीसरा चैनल बन गया। सबसे दिलचस्प बात ये रही कि 6 साल पहले 20 सितंबर 2017 को न्यूज़ तक ने यू ट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया था और आज 20 सितंबर 2023 के दिन ही 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स पूरा होने का ये जश्न मनाया गया। सेलिब्रेशन के इस मौके को Tak चैनल्स के CEO विवेक गौड़ ने खास बताया और कामयाबी के लिए टीम को बधाई दी। न्यूज़ तक ने 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार करके डिजिटल न्यूज़ के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, क्योंकि देश में ऐसे चुनिंदा ही न्यूज़ चैनल हैं जिनके सब्सक्राइबर 1 करोड़ से ज्यादा है… यानी कहने का मतलब साफ है कि न्यूज़ तक पर एक करोड़ से ज्यादा लोग भरोसा करते हैं। जब बात निष्पक्ष और भरोसेमंद पॉलिटिक्स या दूसरी नेशनल न्यूज़ कवरेज की हो तो News Tak हमेशा आगे रहा है, तभी तो इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों ने न्यूज़ तक पर भरोसा जताया है। न्यूज़ तक को इस मुकाम पर पहुंचाने में सब्सक्राइबर्स सबसे बड़ा योगदान है जिसके लिए न्यूज़ तक की टीम सभी का तहे दिल से धन्यवाद करती है, ताकि वो हमेशा इसी तरह अपना भरोसा और प्यार न्यूज़ तक पर बनाए रखें।

India Today Group’s digital channel News Tak achieved the milestone of one crore subscribers on YouTube. India Today Group Vice Chairperson Kali Puri celebrated this success with the News Tak team. Along with celebrating the achievement 1 Crore subscribers, she also launched the News Tak website newstak.in. Managing Editor of Taks Channel Milind Khandekar and CEO of Tak Channels Vivek Gaur were also there on this occasion. Other teams of Tak channel also participated in this celebration. ITG Vice Chairperson Kali Puri called it a major achievement. With this, News Tak became the third channel of India Today Group after Aaj Tak and Lallantop to achieve the milestone of one crore subscribers.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT