शिवराज सिंह के फूट-फूटकर रोने वाले वीडियो का सच आया सामने

NewsTak

ADVERTISEMENT

Shivraj Singh’s crying video is true

social share
google news

फफक कर रोते हुए शिवराज सिंह चौहान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि एमपी में जैसे ही नए सीएम का ऐलान किया गया उसके बाद शिवराज इस तरह भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपर्णा अग्रवाल नाम की एक यूजर ने शिवराज का रोते हुए वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- CM की कुर्सी छिनने के बाद शिवराज़ सिंह का दर्द छलका, अपने आपको रोने से नहीं रोक पाए। मोदी शाह ने अपने वर्चस्व को बनाने के लिए एक जमीन से जुड़ें नेता के साथ छल किया है.! इसके अलावा एक और अमोक नाम के यूजर ने लिखा- शिवराज सिंह चौहान… मोदी शाह का ये धोखा किसी भी चीज़ से बड़ा है। इसी तरह से कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शिवराज सिंह का फूट-फूटकर रोते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। क्या सच में शिवराज सिंह, सीएम नहीं बनाए जाने पर ऐसे फफक-फफक कर रोए? हमने इस वीडियो की पड़ताल की। पड़ताल में सामने आया कि ये वीडियो आज से करीब 4 साल पहले न्यूज़ तक ने ही अपलोड किया था। इसमें आप तारीख देख सकते हैं 19 जुलाई 2019 लिखा हुआ है, यानी ये वीडियो इस तारीख को अपलोड हुआ था। वीडियो को सुनने के बाद सामने आया कि उस वक्त शिवराज सिंह चौहान की गोद ली हुई एक बेटी भारती का निधन हो गया था। निधन के बाद शिवराज सिंह विदिशा पहुंचे थे जहां वो फूट-फूटकर रोए। इसके बाद आज तक की वेबसाइट पर ठीक एक दिन पहले यानी 18 जुलाई 2018 को छपा एक आर्टिकल भी हमें मिल गया, जिसमें साफ-साफ लिखा हुआ था कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दत्तक पुत्री भारती का निधन हो गया है। पिछले साल ही 1 मई को शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने भारती की शादी कराई थी। भारती की शादी विदिशा के किसान परिवार के युवक रवींद्र मालवीय से स्थानीय गणेश मंदिर में हुई थी। शिवराज और साधना सिंह ने शादी की पूरी रस्में निभाते हुए भारती का कन्यादान किया था और अब उसका निधन हो गया है। कुल मिलाकर पड़ताल में सामने आया कि शिवराज का रोने वाला ये वीडियो 4 साल पुराना है, इसे अभी नए सीएम के ऐलान और शिवराज की कुर्सी जाने से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, यानी वायरल किया जा रहा वीडियो अभी का नहीं है। इस तरह इस वीडियो का सच सामने आ गया। 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT