Rahul Gandhi को लेकर Telangana के सीएम KCR की बेटी के.कविता ने दिया ऐसा बयान, मच गया बवाल।

NewsTak

ADVERTISEMENT

Telangana CM KCR’s daughter K. Kavita gave such a statement regarding Rahul Gandhi, it created an uproar.

social share
google news

तेलंगाना की 119 सीटों के लिए सियासी बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं और एक दूसरे पर हमलावर हो रही हैं। एक तरफ राहुल गांधी तेलंगाना की जनता के लिए 6 वादे किए हैं, साथ में जातीय जनगणना की भी बात किए हैं। साथ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बयान दिया कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं। लेकिन राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर BRS पार्टी की एमएलसी नेता और सीएम KCR की बेटी के.कविता ने 21 अक्टूबर को राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और उन्हें कागजी शेर और स्थानीय राजनीति को न समझने वाला बता दिया है। के. कविता ने कहा कि “राहुल गांधी कोई ‘बब्बर शेर’ नहीं हैं। वह एक कागजी शेर हैं, क्योंकि कोई भी उन्हें कुछ भी लिखकर दे देता है और वह उसे पढ़ देते हैं। वायनाड के सांसद स्थानीय स्थिति को नहीं समझते हैं, वह स्थानीय राजनीति को नहीं समझते हैं और न ही उनमें इस क्षेत्र की स्थानीय परंपराओं या संस्कृति की समझ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग राजनीतिक रूप से सबसे ज्यादा जागरूक हैं, क्योंकि हमने अपने राज्य के लिए लड़ाई लड़ी, हमने अपने राज्य के लिए अपनी जान दे दी”

Telangana CM KCR’s daughter K. Kavita gave such a statement regarding Rahul Gandhi, it created an uproar.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT