राजस्थान चुनाव में कौन जीत रहा है? राहुल ने दिया चौंकाने वाला बयान

NewsTak

ADVERTISEMENT

Who is winning in Rajasthan elections? Rahul gave a shocking statement

social share
google news

इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं उनमें से राजस्थान भी एक बड़ा राज्य है। राजस्थान को लेकर राहुल गांधी का एक ऐसा बयान आया है जिसने सबको चौंका दिया है। राहुल ने जहां फुल कॉन्फिडेंस के साथ कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव जीत रही है। वहीं राजस्थान को लेकर उन्होंने कह दिया कि वहां क्लोज फाइट है। राहुल गांधी कह रहे हैं कि हम संभवत: तेलंगाना जीत रहे हैं, हम निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश जीत रहे हैं, हम निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं। राजस्थान में बहुत करीबी मुकाबला है और हमें लगता है कि हम जीत जाएंगे। वैसे बीजेपी भी अंदरखाने में यही कह रही है। यानी कहने का मतलब ये हुआ कि राहुल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत को लेकर जितने कॉन्डिडेंट हैं उतने राजस्थान को लेकर नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि अशोक गहलोत और सचिन पायलट जीत को लेकर फुल कॉन्फिडेंट हैं। राजस्थान में पिछले आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 2018 के विधानसभा चुनाव में 200 सीटों की विधानसभा में कांग्रेस ने 100 सीटों पर जीत हासिल करके सरकार बनाई थी, जबकि बीजेपी को 73 सीटें मिली थीं। इसी चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 39.30% वोट मिले थे जबकि बीजेपी का वोट प्रतिशत 38.77 रहा। राजस्थान में अक्सर कहा जाता है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट की अंदरूनी लड़ाई का असर चुनाव के नतीजों में देखने को मिल सकता है, हालांकि दूसरी तरफ बीजेपी के पक्ष में भी चुनावी माहौल उतना जबरदस्त देखने को नहीं मिला है, लेकिन कुल मिलाकर अभी ये कहना मुश्किल होगा कि किसकी जीत होगी। 

Assembly elections are going to be held in many states this year, among them Rajasthan is also a big state. Rahul Gandhi has made such a statement regarding Rajasthan which has shocked everyone. Where Rahul said with full confidence that Congress is winning the elections in Madhya Pradesh and Chhattisgarh. Regarding Rajasthan, he said that there is a close fight there.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT