लाइव

Lok Sabha Election News Live: केजरीवाल ने कहा मुझे परसों सरेंडर करना है, माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 12:03 PM • 31 May 2024

    अरविन्द केजरीवाल ने क्या कहा? देखिए लाइव 

    केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे परसों सरेंडर करना है. माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया. देखिए केजरीवाल को लाइव 

     

  • 11:55 AM • 31 May 2024

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज 12 बजे करेंगे महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज 12 बजे करेंगे महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता. आपको बता दें कि, उनकी जमानत को 7 दिन तक बढ़ाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में बीते दिन खारिज हो गई. 2 जून को केजरीवाल को सरेंडर करना है. 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 10:54 AM • 31 May 2024

     4 जून को जब नतीजे आएंगे तब भारत का परचम विश्व पटल पर लहराएगा: सिंधिया

    केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'लोकसभा के अंतिम चरण के मतदान पर कल अंतिम चरण का मतदान है. देश का एक एक नागरिक इस अंतिम चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. 4 जून को जब नतीजे आएंगे तब भारत का परचम विश्व पटल पर लहराएगा. प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी पारी में भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में 2027 तक उभारने की दिशा में हम सब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे.'

  • 10:52 AM • 31 May 2024

    पीएम ने समुन्द्र किनारे किया ध्यान

     

  • 10:51 AM • 31 May 2024

    कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं PM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं. विवेकानंद रॉक मेमोरियल वही स्थान है जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था. वे 1 जून तक यहां साधना में लीन रहेंगे.

     

  • 09:25 AM • 31 May 2024

    मैं सदन में जलवायु परिवर्तन पर बोल-बोल कर थक गई: सुप्रिया सुले

    जलवायु परिवर्तन और भीषण गर्मी से लोगों को हो रही परेशानी पर NCP-SCP सांसद और बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने कहा, 'मैं सदन में जलवायु परिवर्तन पर बोल-बोल कर थक गई लेकिन ये सरकार IT, ED,CBI और पार्टी तोड़ने में इतनी व्यस्त है. उनके पास आम आदमी के सवालों के लिए समय ही नहीं है.'

  • ADVERTISEMENT

  • 09:23 AM • 31 May 2024

    विदेश से आते ही एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ प्रज्वल रेवन्ना

    अश्लील वीडियो मामले में प्रज्वल रेवन्ना को आज विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

     

  • 08:58 AM • 31 May 2024

    विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था. वे 1 जून तक यहां ध्यान करेंगे. देखिए वीडियो 

     

  • 08:56 AM • 31 May 2024

    INDIA जीतने जा रहा है: राहुल गांधी

    प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं देश की महान जनता को प्रणाम करते हुए कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं से विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि, INDIA की सरकार बनने जा रही है. मैं गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं जो देश के संविधान और संस्थाओं को बचाने के लिए बिना झुके खड़े रहे. हम जनता से जुड़े हुए वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ने में सफल रहे और प्रधानमंत्री के बार बार भटकाने के प्रयास के बावजूद किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की आवाज उठाई. हमने मिलकर वैकल्पिक विज़न के रूप में हर वर्ग का जीवन बदलने वाली क्रांतिकारी गारंटियां देश के सामने रखीं और अपना संदेश कोने-कोने तक पहुंचाया. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि, अंतिम समय तक पोलिंग बूथ्स और स्ट्रांग रूम्स पर नजर जमाए रखें. INDIA जीतने जा रहा है. 

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT