Lok Sabha Election News Live: गुजरात के बनासकांठा की रैली में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को गजब ही घेरा
देश की सियासत से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:29 PM • 04 May 2024
बीजेपी में शामिल होने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने ये कहा
भाजपा में शामिल होने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने कहा, 'हमें भाजपा के बैनर तले और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली की जनता के लिए लड़ने का मौका दिया गया है, इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि देश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी, आने वाले दिनों में दिल्ली में भी भाजपा का परचम लहराएगा.'
- 04:28 PM • 04 May 2024
बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली
पूर्व कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए. बता दें कि, अरविंदर सिंह लवली ने 28 अप्रैल को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
- 03:47 PM • 04 May 2024
हम संविधान बचाने के लिए लड़ रहे है: फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'आपने लोगों का जुनून देखा है. वे जानते हैं कि हम चुनाव क्यों लड़ रहे हैं. हम भारत के संविधान जिसे अंबेडकर जी ने बनाया था उसे बचाने की बात कर रहे हैं. चाहे हिंदू हों, मुस्लिम हों, सिख हों, ईसाई हों या बौद्ध हों हर कोई सम्मान के साथ जीना चाहता है. जो नफरत का माहौल बनाया गया है और संविधान को बदलने का उनका इरादा है - नेशनल कॉन्फ्रेंस और इंडिया अलायंस उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे. हम इसके लिए लड़ रहे हैं.'
- 03:41 PM • 04 May 2024
अग्निपथ योजना से प्रभावित युवाओं से संवाद कर रहे हैं राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अग्निपथ योजना से प्रभावित युवाओं से मिलने और बातचीत करने के लिए जवाहर भवन पहुंचे.
- 03:32 PM • 04 May 2024
मां डिंपल यादव के प्रचार के लिए मैदान में उतरी अदिति
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने यूपी के सैफई में एक राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लिया. सभा में अदिति ने कहा, 'हमारी पार्टी ने हमेशा महिलाओं, युवाओं और किसानों के पक्ष में काम किया है. हम एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो महिलाओं को सशक्त बनाएगी, बच्चों को अच्छी शिक्षा और युवाओं को नौकरियां देगी. मैं चाहता हूं कि आप सभी मुझे अपना आशीर्वाद दें.'
- 03:27 PM • 04 May 2024
ओवैसी ने हिटलर के जमाने में मुसलमानों की स्थिति पर ये कहा
1930 के दशक में हिटलर के युग के दौरान भारत में मुसलमानों की तुलना यहूदियों से करने वाली AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी का पूरा वीडियो देखिए
- 03:19 PM • 04 May 2024
CWC के निर्णय पर राहुल लड़ रहे रायबरेली से चुनाव
राहुल गांधी के 2 सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ने पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी ने 3 सीटों से चुनाव लड़ा, पीएम मोदी ने 2 संसद सीटों से चुनाव लड़ा. यह पार्टी का फैसला है. AICC ने फैसला किया कि राहुल गांधी को रायबरेली से भी चुनाव लड़ना चाहिए. पार्टी के एक अनुशासित सिपाही के रूप में, राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के निर्णय का पालन किया. अमेठी, रायबरेली और वायनाड सभी भावनात्मक रूप से राहुल गांधी और हमारी पार्टी से जुड़े हुए हैं.'
- 01:05 PM • 04 May 2024
'नरेंद्र मोदी सत्ता से घिरे हुए हैं और उनके आस-पास के लोग उनसे डरते है'
PM मोदी मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं. मैं बताना चाहती हूं कि मेरे भाई 4,000 किमी. पैदल चले, देश के लोगों से मिले और उनसे पूछा कि आपके जीवन में क्या समस्याएं हैं? एक तरफ शहंशाह नरेंद्र मोदी जी महलों में रहते हैं. वह किसानों, महिलाओं की मजबूरी कैसे समझ पाएंगे? नरेंद्र मोदी सत्ता से घिरे हुए हैं और उनके आस-पास के लोग उनसे डरते हैं. उनको कोई कुछ नहीं कहता है. अगर कोई आवाज उठा भी ले, तो उस आवाज को दबा दिया जाता है.
- 12:53 PM • 04 May 2024
'चुनाव लड़ना किसी का व्यक्तिगत फैसला होता है'
राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी के भागने वाले बयान पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, 'कहीं से भी चुनाव लड़ना या ना लड़ना किसी व्यक्ति का निर्णय होता है. उसका उपहास उड़ाने का अंजाम आपको 4 जून को पता चल जाएगा पता चल जाएगा प्रधानमंत्री जी. जिन किशोरी लाल को आप हल्का समझ रहे हैं वो बहुत भारी पड़ने वाले हैं.'
- 12:51 PM • 04 May 2024
अमेठी और रायबरेली दोनों कांग्रेस पार्टी की पारंपरिक सीटें है: जयराम रमेश
राहुल गांधी के 2 सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'क्या नरेंद्र मोदी 2 सीटों से नहीं लड़े थे? क्या सुषमा स्वराज 2 सीटों से नहीं लड़ी थीं? क्या अटल बिहारी वाजपेयी 2 सीटों से नहीं लड़े थे? गृह मंत्री (अमित शाह) नहीं लड़े थे? जयराम रमेश ने कहा कि, अमेठी और रायबरेली कांग्रेस पार्टी की पारंपरिक सीटें हैं इसलिए राहुल जी के लिए पारंपरिक सीटों से लड़ना यथार्थवादी है.
- 12:30 PM • 04 May 2024
पीएम के शहजादे वाले बयान पर प्रियंका ने उन्हें बता दिया शहंशाह
प्रियंका गांधी ने कहा, 'पीएम मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं. एकतरफ आपके शहंशाह महलों में रहते हैं. एकदम साफ-सफेद कुर्ता एक दाग नहीं है कपड़े पर उनका एक बाल इधर-उधर नहीं होता है. मोदीजी अपने महल में बंद हैे और सत्ता से घिरे हुए हैं. दूसरी तरफ मेरे भाई राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4 हजार किलोमीटर पैदल चले हैं. जनता के बीच रहे है उनकी समस्याएं सुने है. आप ही फैसला कर लीजिए कौन शहजादा है और कौन शहंशाह.
- 12:12 PM • 04 May 2024
प्रियंका गांधी की गुजरात के बनासकांठा में न्याय संकल्प सभा
- 12:03 PM • 04 May 2024
हरियाणा के रोहतक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दाखिल किया नामांकन
- 12:02 PM • 04 May 2024
प्रधानमंत्री मणिपुर जाने से क्यों डर रहे हैं: प्रियांक खड़गे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा, 'पीएम मोदी जो कहना चाहें कह सकते हैं. उन्होंने भी तो गुजरात से होते हुए और वाराणसी से चुनाव लड़ा. वे भी डर कर ही वाराणसी गए थे क्या? संविधान हमें कहीं से भी चुनाव लड़ने का अधिकार देता है. हमें भाजपा की अनुमति की जरूरत नहीं है. बात डरने और घबराने की है तो प्रधानमंत्री मणिपुर जाने से क्यों डर रहे हैं?'
- 12:00 PM • 04 May 2024
तुष्टिकरण करने वाले लोग सत्ता प्राप्त करने की मानसिकता से भयभीत हैं: विजय कुमार सिन्हा
तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, 'सनातन के संतान कभी भयभीत नहीं होते हैं. तुष्टिकरण करने वाले लोग सत्ता प्राप्त करने की मानसिकता से भयभीत हैं. इनको लग रहा है कि आज सभी लोग PM मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रहे हैं. ये हिंदु और मुस्लिम की बात नहीं हो रही है बात सुचिता और सुशासन की हो रही है. RJD कांग्रेस के लोग सुचिता और सुशासन पर क्यों नहीं बोलते? देश के PM बार-बार कह रहे हैं कि देश से भ्रष्टाचार हटना चाहिए जो पूरे विकास की गति को खा जाता है लेकिन ये जाति धर्म पर भटका रहे हैं.'
- 11:59 AM • 04 May 2024
चिराग पासवान ने हिन्दू-मुस्लिम वाले बयान पर तेजस्वी यादव को घेरा
राजद नेता तेजस्वी यादव के 'देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू है फिर भी ये लोग कह रहे है कि धर्म खतरे में है' वाले बयान पर बिहार LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा, 'इसी को तुष्टीकरण की राजनीति कहते हैं. वे(पीएम मोदी) एक ऐसे प्रधानमंत्री है जो 140 करोड़ देशवासियों के लिए गरीब कल्याण की योजनाएं बनाते हैं. कौन सी ऐसी योजना है जिसे धर्म के आधार पर बांटा गया? अगर देश में 81 करोड़ लोगों को अनाज दिया जा रहा है उसमें कहीं भी ये नहीं देखा जा रहा है कि ये अनाज हिंदू को बांटा जा रहा है या मुसलमान को दिया जा रहा है. ये लोग जब ऐसी बातें करते हैं कि ये धर्म खतरे में है या वो धर्म खतरे में है तो ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. जिसका सबसे ज्यादा नुकसान बिहार को और भारत को है जो लोग खुद जाति और संप्रदाय के आधार पर समीकरण बनाते हैं, वो लोग जब किसी पर आरोप लगाते हैं तो बाकी की तमाम उंगलियां उनके ऊपर उठती हैं.'
- 11:18 AM • 04 May 2024
झारखंड के पलामू में पीएम मोदी ने रैली को किया संबोधित
झारखंड के पलामू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सभी अपने एक वोट के महत्व को बहुत अच्छी तरह जानते हैं. 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया, ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत के लोकतंत्र की ताकत को सलाम करने लग गई थी. आपने 2014 में अपने एक वोट से कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया था. आपके एक वोट ने भाजपा-NDA की सरकार बनाई और आपके इस एक वोट की ताकत का परिणाम क्या हुआ? आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. 500 साल से हमारी कितनी ही पीढ़ियां संघर्ष करती रहीं, इंतजार करती रहीं, लाखों लोग शहीद होते रहे. 500 साल लंबा अविरत संघर्ष चला. शायद दुनिया में इतना लंबा अविरत संघर्ष कहीं नहीं हुआ होगा जो अयोध्या में हुआ. आपके वोट की ताकत देखिए. 500 साल तक अनेक पीढ़ियां बीत गईं, लेकिन जो काम नहीं हुआ वो आपके एक वोट से, आज राम मंदिर बन गया.'
- 11:16 AM • 04 May 2024
दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक सीट पर करेंगे नामांकन
हरियाणा के रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नामांकन से पहले हवन किया.
- 10:54 AM • 04 May 2024
अमेठी छोड़कर भाग आए हैं राहुल गांधी: दिनेश सिंह
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार दिनेश सिंह ने कहा, 'क्या सही में राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली जीतना चाहते हैं? मुझे नहीं लगता कि वे(राहुल गांधी) अमेठी जीतना चाहते हैं. वे अमेठी छोड़कर भाग आए हैं. वहां पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी हैं जिन्होंने परिवार की तरह अमेठी को सजाया है, संवारा है, इज्जत दी है, प्यार दिया है. अमेठी और रायबरेली में जनता के बीच एक रस्सा होता था. जब ये लोग(गांधी परिवार) आते थे तो ये रस्सा बांध दिया जाता था. इस तरफ जनता होती थी और बीच में हाथ हिलाते हुए गांधी परिवार के लोग होते थे. आज अमेठी-रायबरेली में प्यार मिल रहा है. लोग इस प्यार का सदियों से इंतजार कर रहे थे.'
- 10:53 AM • 04 May 2024
BRS नेता केटी रामाराव कर रहे तेलंगाना में प्रचार
BRS नेता केटी रामाराव ने तेलंगाना के सिरसिला में चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों के साथ चाय पी. देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT