लाइव

Lok Sabha Election News Live: लेफ्ट पार्टी CPI(M) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया

अभिषेक

ADVERTISEMENT

newstak
social share
google news

Lok Sabha Election News Live: देशभर की तमाम खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए न्यूज TAK ने एक खास 'लाइव ब्लॉग' शुरू किया है. इस लाइव ब्लॉग में लोकसभा चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश में हो रही हर सियासी हलचल पर तत्काल अपडेट दिया जाएगा. देश के इस चुनावी मौसम में सियासत के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे न्यूज TAK के इस लाइव ब्लॉग से. 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:43 PM • 04 Apr 2024

    भूमि घोटाले के मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ दर्ज हुआ PMLA के तहत केस 

    ED ने रांची में भूमि घोटाले के एक मामले में PMLA के प्रावधानों के तहत अपराध से आय अर्जित करने, रखने और छिपाने के लिए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल रांची के बरियातू में 8.8 एकड़ की अचल संपत्ति है जिसपर अवैध कब्जा का मामला है. चार अन्य व्यक्तियों भानु प्रताप प्रसाद, बिनोद सिंह, प्रफुल्लित कच्छप और राज कुमार पाहन को इस संपत्ति के गैरकानूनी अधिग्रहण और कब्जे में हेमंत सोरेन की मदद करने की भूमिका के लिए आरोपी बनाया गया है. रांची के PMLA न्यायालय ने इस मामले से संबंधित शिकायत पर संज्ञान लिया है. 


     

  • 05:37 PM • 04 Apr 2024

    खड़गे ने पीएम मोदी के प्रचार अभियान पर कसा तंज

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कहा, 'बहुत से नेता चुनाव के समय हर जगह फिरते हैं. 20 दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी कलबुर्गी आए थे और उन्होंने अपना पहला भाषण कलबुर्गी से ही शुरू किया. आप(प्रधानमंत्री मोदी) अपने पैसे पर चुनावी प्रचार करो और आपने जो चंदा उठाया है उस पर चुनाव प्रचार करो लेकिन सरकारी पैसों और सरकारी सुविधाओं को लेकर आप प्रचार के लिए घूमते रहोगे तो देश का उद्धार नहीं होगा.

     

  • ADVERTISEMENT

  • 05:34 PM • 04 Apr 2024

    महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने अपना नामांकन दाखिल किया. 

     

  • 04:06 PM • 04 Apr 2024

    बीजेपी वायनाड में सांप्रदायिकता का जहर घोल रही: डी. राजा

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के वायनाड में राहुल गांधी की रैली में मुस्लिम झंडे न लगाने वाले बयान पर CPI के महासचिव डी. राजा ने कहा, 'भाजपा और उसके नेताओं के पास लोगों को बताने या लोगों से चर्चा करने के लिए कोई अन्य मुद्दा नहीं है. वे अभी भी हिंदू-मुस्लिम संघर्ष और हिंदू-मुस्लिम विभाजन में विश्वास करते हैं. यह केरल में चुनावों का राजनीतिकरण, सांप्रदायिकरण करने के अलावा और कुछ नहीं है. भाजपा वायनाड में राजनीतिक स्थिति को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रही है.'

     

  • 04:03 PM • 04 Apr 2024

    पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी का आभार जताया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं सबसे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि 2019 में मैं इसी मैदान में जनसभा करने आया था तब उन्होंने एक बड़ा मंच बीच में बनाकर मैदान छोटा कर दिया था, मैंने तब उनसे कहा था कि जनता आपको जवाब देगी लेकिन आज उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और मैदान खुला रखा. इसलिए मैं बंगाल सरकार का कोई रुकावट न करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.'

     

  • 04:01 PM • 04 Apr 2024

    'भारत का धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य आज अस्तित्व के खतरे का सामना कर रहा है'

    आगामी लोकसभा चुनावों के लिए CPI(M) का घोषणापत्र पर पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, 'भारत के मतदाताओं से हमारी अपील है कि भारत का धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य आज अस्तित्व के खतरे का सामना कर रहा है और हमारा मुख्य कार्य संविधान के अनुसार भारतीय गणराज्य के चरित्र की रक्षा करना है, हम मतदाताओं से भाजपा और उसके सहयोगियों को हराने, संसद में CPI और वाम दलों की सीटें बढ़ाने और एक विकल्प सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं. 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 03:59 PM • 04 Apr 2024

    लेफ्ट पार्टी CPI(M) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया

     

  • 02:57 PM • 04 Apr 2024

    बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव ने नामांकन किया

    बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने कहा, 'कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, लेकिन मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की. हमेशा से पूर्णिया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है. सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया. मैं INDIA गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं.

     

  • 02:09 PM • 04 Apr 2024

    पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सीएम ममता बनर्जी ने कहा, नहीं लागू होने देंगे CAA

    पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'सभी एजेंसी को काम पर लगाया गया है. राज्य के अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. जो सेंट्रल एजेंसी है- NIA, CBI, IT इनमें से कितने अधिकारियों का तबादला हुआ? बंगाल तो मैं संभाल लूंगी, मेरे रहते उनकी हिम्मत नहीं कि बंगाल वासियों को छू सकें.चुनाव से पहले CAA लाया गया. आप जैसे ही रजिस्ट्रेशन(CAA नागरिकता के लिए) के लिए अपना नाम दाखिल करेंगे वैसे ही आपको बांग्लादेशी घोषित कर दिया जाएगा.'

     

  • 02:06 PM • 04 Apr 2024

    बीजेपी में शामिल होने के बाद ये कहा गौरव वल्लभ ने

     

  • 01:15 PM • 04 Apr 2024

    पप्पू यादव बतौर निर्दलीय उम्मीदवार पूर्णिया से नामांकन करने निकले

    पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं कि, 'माँ और माटी का आशीष आज पूर्णिया का जन नामांकन नफरत के खिलाफ संघर्ष जनता की जिद से होगा अब न्याय.'

     

  • 01:07 PM • 04 Apr 2024

    वायनाड पहुंच स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को घेरा

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केरल के वायनाड में कहा, 'कल कांग्रेस पार्टी की नामांकन रैली में मुस्लिम लीग के झंडे छुपाना इस बात का संकेत है कि राहुल गांधी मुस्लिम लीग के समर्थन से शर्मसार हैं या फिर जब वे उत्तर भारत आएंगे और मंदिरों में जाएंगे तब लोगों से मुस्लिम लीग के साथ उनके गठबंधन को छुपा पाएंगे. मैं यहां वायनाड आकर आश्चर्यचकित हूं कि PFI जैसे आतंकी संगठन के प्रतिबंध के बाद भी राहुल गांधी PFI के राजनीतिक नेतृत्व से समर्थन ले रहे हैं. प्रत्येक उम्मीदवार को अपना नामांकन दाखिल करने से पहले भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेनी पड़ती है. राहुल गांधी चुनावों के लिए PFI के राजनीतिक नेतृत्व से समर्थन लेकर भारतीय संविधान की शपथ को झुठला चुके हैं.

     

  • 01:05 PM • 04 Apr 2024

    कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बीजेपी में गए गौरव वल्लभ

    बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में पूर्व कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ भाजपा में शामिल हुए. 

     

  • 12:29 PM • 04 Apr 2024

    बीजेपी में शामिल होने पार्टी मुख्यालय पहुंचे गौरव वल्लभ

    दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे गौरव वल्लभ. जल्द ही बीजेपी में होंगे शामिल.  बता दें कि, उन्होंने आज सुबह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

     

  • 12:22 PM • 04 Apr 2024

    कांग्रेस वर्तमान में ढह चुकी पार्टी है: संजय निरुपम 

    कांग्रेस पार्टी से अपने निष्कासन पर संजय निरुपम ने कहा, 'मैंने कल एक घोषणा की और लगभग 10:40 बजे मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेज दिया. उन्हों कहा कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बिखरी हुई पार्टी है और अब तो पार्टी के नेता भी कह रहे हैं कि इसकी विचारधारा दिशाहीन है. कांग्रेस वर्तमान में ढह चुकी पार्टी है. 

    बता दें कि, संजय निरुपम शिवसेना से कांग्रेस में आए थे. पहले वो जिस शिवसेना में थे अब वो टूट चुकी है. खबर यह है कि, संजय निरुपम अब एकनाथ शिंदे की शिवसेना में जा सकते हैं जो बीजेपी-NDA के साथ हैं.

     

  • 12:13 PM • 04 Apr 2024

    'मेरे जेल में होने से किसी भी दिल्लीवासी को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए': केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'आपके केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है. मैं जेल में हूं, इस वजह से किसी भी दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए. हर विधायक अपने इलाके का रोज दौरा करे और लोगों से उनकी समस्याएं पूछे और उसे दूर करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं.

     

  • 11:45 AM • 04 Apr 2024

    सोनिया गांधी आज राज्यसभा सदस्य के तौर पर लेंगी शपथ

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को मेरी शुभकामनाएं, क्योंकि वह आज राज्यसभा में शपथ लेकर अपनी नई पारी शुरू कर रही हैं. प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद उनका साहसी लचीलापन और गरिमापूर्ण व्यक्तित्व हमारी संसदीय रणनीति का मार्गदर्शन करती रहेगी. उन्होंने लोकसभा में 25 साल पूरे कर लिए हैं और अब मैं और मेरे साथ सदस्य उच्च सदन में उनकी उपस्थिति का इंतजार कर रहे हैं. मैं उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं.'

     

  • 11:28 AM • 04 Apr 2024

    हेमा मालिनी ने मथुरा से किया नामांकन

    बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें कि वो इस सीट से पिछले दो बार से सांसद हैं. 

     

  • 11:24 AM • 04 Apr 2024

    तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर के खिलाफ राजीव चन्द्रशेखर ने दाखिल किया पर्चा

    केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार राजीव चन्द्रशेखर ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर लड़ाई दिलचस्प होने जा रही है क्योंकि कांग्रेस नेता शशि थरूर इस सीट से साल 2009 से यानी पिछले तीन चुनाव में जीतकर सांसद हैं. 

     

  • 11:20 AM • 04 Apr 2024

    अन्याय और तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे लड़ाई: संजय सिंह

    जेल से निकलने के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, 'मैं बजरंगबली के दर्शन करने के लिए जा रहा हूं और फिर राजघाट भी जाऊंगा. उसके बाद मैं सत्येन्द्र जैन और अरविंद केजरीवाल के घर जाऊंगा. अन्याय और तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में हम सभी अपने नेता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े है.

     

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT