प्रियंका गांधी ने किया दावा, 'सही से चुनाव हुआ तो 200 सीटों के अंदर ही सिमट जाएगी बीजेपी'
प्रियंका गांधी ने कहा, 'राहुल भैया ने पीएम मोदी को अडाणी-अंबानी का नाम लेने के लिए मजबूर कर दिया. देश का आदमी आज पूछ रहा है कि, कितनी नौकरियां दी हैं?
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पिछले दिनों से पूरे चुनावी मूड में नजर आ रही हैं. जब से राहुल गांधी ने रायबरेली और किशोरी लाल ने अमेठी में नामांकन किया है तब से तो मानो बिना जीत दिलाए वो रुकने वाली नहीं है. प्रियंका गांधी प्रचार के लिए एक कोर टीम बनाकर अमेठी और रायबरेली में घेरा डाले हुए हैं. नुक्कड़ सभा, डोर-टू-डोर अभियान से अपने भाई और परिवार के पुराने सारथी किशोरी लाल को जीत दिलाने के लिए प्रचार में जुटी हुई है. प्रचार के बीच बीते दिन उन्होंने एक बड़ी बात बोल दी. प्रियंका गांधी ने ये दावा किया कि अगर यह चुनाव सही से हुआ तो बीजेपी की 200 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी. वहीं उन्होंने कहा कि, बीजेपी वाले क्या जानें कि हमारा अमेठी और रायबरेली से क्या रिश्ता है, जनता सरकार से जवाब मांग रही है.
हमारे सहयोगी से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'हमारा आधार है क्योंकि जो भी गारंटियां हम दे रहे हैं. जहां-जहां हमने गारंटी दी है, वहां हमने करके दिखाया है. कर्नाटक में जो गरीब परिवार है उसकी सबसे बड़ी महिला के खाते में पैसे जा रहे हैं. यही हमारा आधार है. उनका क्या आधार है? 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है, यही आधार है क्या?'
'बीजेपी वाले क्या जानें हमारा रिश्ता क्या है'
अमेठी में एक चुनावी सभा में बोलते हुए प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये यहां क्यों आई हैं. ये जनता, किसान, गरीब के लिए नहीं आती हैं, सिर्फ वोट के लिए आई हैं. वह कितने गांव में गई हैं. वह क्या जानें काम क्या होता है? उन्हें सिर्फ झूठ बोलना आता है.' इसी दौरान उन्होंने कहा कि, बीजेपी वाले क्या जानें कि हमारा अमेठी और रायबरेली से क्या रिश्ता है. प्रियंका गांधी ने कहा अमेठी मेरा वह परिवार है जिसके साथ मेरा भावनात्मक रिश्ता है. यह रिश्ता कभी नहीं टूटेगा.
उन्होंने आगे कहा, 'जनता सरकार से जवाब मांग रही है लेकिन इनके पास बताने को कुछ है की नहीं. इन्होंने कोई काम नहीं किया है. जनता बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त है. पीएम कब गांव जाते हैं? महिलाओं पर अत्याचार हुआ क्या किया? विधायकों को तोड़कर सरकारें बनाईं. उन्होंने कहा मोदी को बस सत्ता चाहिए.'
'सही से चुनाव हुआ तो बीजेपी की 200 सीटें आएंगी'
प्रियंका गांधी ने कहा, 'राहुल भैया ने पीएम मोदी को अडाणी-अंबानी का नाम लेने के लिए मजबूर कर दिया. देश का आदमी आज पूछ रहा है कि, कितनी नौकरियां दी हैं? क्या काम किया? उनका कर्ज क्यों माफ किया? बहुत अच्छा है कि अब पीएम ये बोल रहे हैं. अगर यह चुनाव सही से हुआ तो बीजेपी की 200 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी.'
ADVERTISEMENT