khinwsar By Election 2024: खींवसर में दोपहर 3 बजे तक 58.03% मतदान
khinwsar Bypoll News Live : खींवसर विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां दोपहर 3 बजे तक 58.03% मतदान हुआ है. आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद खींवसर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस बार कांग्रेस ने इस सीट पर गठबंधन नहीं किया.
ADVERTISEMENT

khinwsar By Election 2024: खींवसर विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.यहां दोपहर 3 बजे तक 58.03% मतदान हुआ है. आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद खींवसर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस बार कांग्रेस ने इस सीट पर गठबंधन नहीं किया. यहां से कांग्रेस ने डॉ. रतन चौधरी को मैदान में उतारा है, वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल और भाजपा से रेवंतराम डांगा समेत कुल 12 उम्मीदवार मैदान में है.
खींवसर की जुड़ी बड़ी खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहे...
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 03:26 PM • 13 Nov 2024
खींवसर सीट पर 3 बजे तक 58.03% मतदान
राजस्थान की खींवसर सीट पर दोपहर 3 बजे तक 58.03% मतदान हुआ है.
- 09:50 AM • 13 Nov 2024
खींवसर में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
खीवंसर में सुबह 9 बजे तक 10.62 प्रतिशत मतदान हो चुका है. बीजेपी के प्रत्याशी रेंवतराम डांगा ने भी मतदान कर दिया है.
- 09:05 AM • 13 Nov 2024
khinwsar By Election 2024: खींवसर हॉटसीट पर कड़ा मुकाबला
khinwsar By Election 2024: खींवसर सीट राजस्थान की सबसे हॉटसीट मानी जा रही है. यहां पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच टक्कर है. यहां से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है. खींवसर में कुल मतदाता 286041 हैं. वोटिंग के लिए कुल 268 पोलिंग बूथ बनाए हैं, जिनमें 4 सहायक बूथ हैं.
- 08:39 AM • 13 Nov 2024
khinwsar By Election 2024: रेवंत राम डांगा ने किया मतदान
khinwsar By Election 2024: खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने मतदान किया.
- 08:11 AM • 13 Nov 2024
भाजपा उम्मीदवार रेवंत राम डांगा ने क्या कहा
नागौर, राजस्थान: खींवसर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार रेवंत राम डांगा ने कहा, "मेरा जनता से निवेदन है कि इस बार खुलकर मतदान करें और खींवसर से भाजपा को जीताएं... जनता में उत्साह है, भारी मात्रा में मतदान होगा और भाजपा जीतेगी."
- 07:26 AM • 13 Nov 2024
Rajasthan By Election Voting LIVE: खींवसर में कौन किस पार्टी से उम्मीदवार
Rajasthan By Election Voting LIVE: खींवसर हनुमान बेनीवाल का गढ़ माना जाता है, इस बार इस सीट से हनुमान बेनीवाल की पत्नी पत्नी कनिका बेनीवाल उपचुनाव लड़ रही हैं. वहीं, कांग्रेस से रतन चौधरी मैदान में है. इसके अलावा बीजेपी से रेवंत राम डांगा मैदान है. पिछले चुनाव में रेवंत राम 2000 वोटों से हारे थे.