Rajasthan Live News: जयपुर में सीवर के ढक्कन ने खोल दिया 'पति-पत्नी और वो' का राज!
Rajasthan Live News: जयपुर में पुलिस ने एक मर्डर मिस्ट्री सुलझाने का दावा किया है. अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज मामले में तहकीकात कर रही पुलिस को मृतक के घर में ही मिली हत्या की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT

Rajasthan Live News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मतदान खत्म होने के बाद भी सियासी पारा बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. अब सीटों जीतने को लेकर अपने-अपने दावे हैं. बीजेपी का दावा है कि इस बार भी 25 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी. हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) के बयान के बाद हलचल पैदा हो गई है. हलचल इसलिए क्योंकि अमित शाह ने आशंका जाहिर की थी कि राजस्थान (rajasthan news) में उनकी लोकसभा सीटों में कटौती हो सकती है. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला (om birla) ने बड़ा बयान दिया है. उनका दावा है कि राजस्थान में सभी 25 की 25 सीटें बीजेपी जीतकर हैट्रिक बनाने जा रही है. इधर जयपुर पुलिस ने एक हत्या के गुत्थी सुलझाकर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
आज 10 मई, शुक्रवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:06 PM • 10 May 2024
Jaipur crime: पुलिस ने हत्या के मामले में किया चौंकाने वाला खुलासा
Jaipur crime: पुलिस ने हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी स्टोरी
- 06:03 PM • 10 May 2024
loksabha election: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेगी? ओम बिरला ने कही ये बात
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मतदान खत्म होने के बाद भी सियासी पारा बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. अब सीटों जीतने को लेकर अपने-अपने दावे हैं. बीजेपी का दावा है कि इस बार भी 25 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी. हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) के बयान के बाद हलचल पैदा हो गई है. हलचल इसलिए क्योंकि अमित शाह ने आशंका जाहिर की थी कि राजस्थान (rajasthan news) में उनकी लोकसभा सीटों में कटौती हो सकती है. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला (om birla) ने बड़ा बयान दिया है. उनका दावा है कि राजस्थान में सभी 25 की 25 सीटें बीजेपी जीतकर हैट्रिक बनाने जा रही है.
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- 05:11 PM • 10 May 2024
Paper Leak: कैसे लीक हुआ इंडियन कोस्ट गार्ड का पेपर? कोटा ASP ने खोली पोल
इंडियन कोस्ट गार्ड की परीक्षा (CGEPT) में फर्जीवाड़े का राजस्थान की कोटा पुलिस (Kota Police) ने खुलासा कर दिया है. इस पेपर लीक का मास्टरमाइंड राजस्थान का एक कोचिंग संचालक है. 20 और 21 अप्रैल को देशभर में यह परीक्षा आयोजित हुई थी जिसमें पेपर लीक का मामला सामने आया था. अब कोटा की एडिशनल एसपी नियति शर्मा ने इस पेपर लीक मामले की पोल खोल दी है.
इंडियन कोस्ट गार्ड पर कोटा एएसपी ने क्या कहा? यहां क्लिक कर देखें पूरा इंटरव्यू
- 04:56 PM • 10 May 2024
Kota: पिता ने 10 साल के बेटे को मारा चाकू, दुखी मां ने कही ऐसी बात कि सुनकर रह जाएंगे हैरान
कोटा शहर में बढ़ते हत्या के मामले थम नहीं रहे हैं. अभी 2 दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर चाकू मारकर हत्या का मामला अभी तक ठंडा भी नहीं पड़ा है. इससे पहले गुरुवार को दिनदहाड़े एक कलयुगी पिता ने अपने ही (10) वर्षीय पुत्र पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी और पत्नी को घायल कर दिया.
- 03:22 PM • 10 May 2024
Sikar: पति को चकमा देकर शादी के बाद फरार हुई लुटेरी दुल्हन, मायके पहुंचकर किया ये बड़ा कांड
Sikar: सीकर जिले में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही एक युवती शादी के बाद फरार हो गई. युवती ने पहले युवक से शादी की और उसके बाद मौका पाकर लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गई. आरोप है कि उसने मायके जाकर दूसरी शादी की है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
- 03:06 PM • 10 May 2024
Phalodi: फलोदी सट्टा बाजार ने बढ़ाई किरोड़ीलाल मीणा की टेंशन! दौसा में इस पार्टी की चमक सकती है किस्मत
राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट (Dausa Loksabha Seat 2024) पर कांग्रेस से मुरारी लाल मीणा (Murarilal Meena) और बीजेपी की ओर से कन्हैयालाल मीणा (Kanhaiyalal Meena) चुनावी मैदान में थे. मतदान संपन्न होने के बाद दोनों ही पार्टियों को चुनावी परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. दौसा सीट का चुनावी परिणाम यहां से खड़े हुए उम्मीदवारों की किस्मत तो तय करेगा ही, इसके साथ ही यह बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा (kirodilal meena) का राजनीतिक भविष्य भी तय करने वाला है. क्योंकि वह लगातार यह वादा कर रहे हैं कि अगर कन्हैया लाल मीणा चुनाव हारे तो वह अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.
दौसा सीट पर फलोदी सट्टा बाजार के भाव यहां क्लिक कर जानें
- 02:34 PM • 10 May 2024
gangapur city: गैंगरेप के बाद महिला की मौत के मामले में अपडेट
gangapur city: गैगरेप के बाद महिला की मौत का मामला. पुलिस ने दो लोगों को डिटेन किया.शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौपा.
- 02:21 PM • 10 May 2024
Lok Sabha election: शेखावाटी की सीटों पर कांग्रेस हासिल कर सकती है जीत!
एक अनुमान के मुताबिक झुंझुनूं, सीकर और चूरू में कोई एक या दोनों लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है. साफ तौर पर बीजेपी के मिशन-25 इस बार मुश्किल नजर आ रहा है.
- 01:58 PM • 10 May 2024
Alwar: जम्मू-कश्मीर में अलवर के अग्निवीर जवान की मौत
Alwar: अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र के रैणी के नवलपुरा गांव के रहने वाले जितेंद्र सिंह की जम्मू कश्मीर में मौत हो गई. सैनिक का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचेगा, अग्निवीर योजना से सेना में भर्ती हुआ था जवान., मामले की जानकारी मिलने के बाद गांव में है शोक का माहौल. बंदूक की गोली लगने से सैनिक की हुई मौत, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार. अलवर जिले के पहले अग्निवीर सैनिक की हुई मौत.
- 01:44 PM • 10 May 2024
Alwar: 5 महीने की गर्भवती महिला को पति ने घर से बाहर निकाला तो बैठी धरने पर
Alwar news: 5 महीने की गर्भवती महिला को पति ने घर से बाहर निकाला तो धरने पर बैठ गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. महिला ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैें. - इनपुट: हिमांशु शर्मा, अलवर.
- 01:30 PM • 10 May 2024
Jaipur: सड़क पर चलती कार में उठी आग की लपटे, छलांग लगा 4 लोगों ने बचाई जान
Jaipur:राजस्थान के जयपुर में सड़क पर चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई, जिसके बाद चार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों ने तुरंत फायर एक्सीटिंविशर से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग भड़क उठी और कार जलकर राख हो गई. बीच सड़क कार में धधकी आग से लम्बा जाम लग गया लेकिन वाहन चालकों ने कार सवार लोगों की मदद कर मानवता का परिचित दिया.
घटना जयपुर के जवाहरलाल नेहरू मार्ग स्थित ओटीएस चौराहे की हैं, जहां बीती रात एक कार में सवार होकर चार लोग जा रहे थे, तभी एकाएक रेड लाइट हो जाने के बाद कार के ब्रेक लगाए तभी चिंगारी उठने लगी. थोड़ी देर बाद कार से धुआं उठने लगा और आग की लपटे देख कार सवार घबरा गए लेकिन सूझबूझ दिखाते हुए कार से कूद गए. तब तक कार विकराल रूप ले चुकी थी और धू-धू कर जलने लगी.
- 01:28 PM • 10 May 2024
ACB Action: बारां में आबकारी विभाग का जमादार 7 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ACB Action:बारां में एसीबी की बूंदी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये धारा सिंह जाट जमादार, आबकारी थाना, जिला बारां को परिवादी से 7 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की बूंदी ईकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि अवैध शराब की बिक्री के मामले में जब्त मोटरसाईकिल छोडने और केस नहीं बनाने की धमकी देकर आबकारी थाने के पीओ. प्रमोद सिंह एवं धारा सिंह जाट जमादार, आबकारी थाना 20 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है.
- 01:17 PM • 10 May 2024
'सॉरी पापा में थानेदार नहीं बन पाऊंगा', कोटा में फर्स्ट ईयर के छात्र ने दी जान, 13 दिन पहले पिता की हुई थी मौत
Kota: कोटा के आरकेपुरम थाना क्षेत्र स्थित आवली रोजड़ी निवासी (19) वर्षीय छात्र ने सुसाइड कर लिया. छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. 12-13 दिन पहले पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई.पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें
- 12:58 PM • 10 May 2024
Sachin Pilot: क्या कन्हैया कुमार को लोकसभा चुनाव जितवा पाएंगे सचिन पायलट?
दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट (North East delhi loksabha seat 2024) देश की सबसे हॉट सीटों में से एक है. यहां से कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी के आमने सामने होने से यह सीट इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है. खासकर जिस दमखम के साथ कन्हैया और मनोज तिवारी नामांकन भरने पहुंचे उसने इस लड़ाई को और भी दिलचस्प बना दिया है. अब ये लड़ाई और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाली है क्योंकि कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को जिताने के लिए सचिन पायलट (sachin pilot) को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मैदान में उतार दिया है.
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- 12:41 PM • 10 May 2024
BJP: बीजेपी के पक्ष में नहीं रहे चुनावी परिणाम तो वसुंधरा राजे को मिल जाएगा मौका?
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां सीट से मैदान में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बेटे को जिताने के लिए खुद भी मैदान में उतरी थी. जबकि राजस्थान की अन्य सीटों पर प्रचार के दौरान वह सक्रिय नजर नहीं आईं. अन्य 24 सीटों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और सीएम भजनलाल शर्मा समेत बीजेपी के कई नेता मोर्चा संभाले हुए थे. इस बीच बीजेपी बनाम इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की लड़ाई में कई सीटों पर बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है. अब सवाल यह है कि अगर बीजेपी का मिशन-25 पूरा नहीं हुआ तो राजस्थान की सियासत पर असर क्या होगा? इससे ज्यादा जरूरी सवाल यह भी है कि ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भूमिका को लेकर बात होगी या फिर वसुंधरा राजे भी फ्रंटफुट पर आएंगी?
- 11:50 AM • 10 May 2024
4 जून के बाद क्या होगा Sachin Pilot और Vasundhara Raje का भविष्य?
Lok Sabha Election: चुनाव के बाद वसुंधरा राजे को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं, चर्चाएं इस बात की भी है कि अपनी नई पार्टी बना सकती है और अपने गुट के नेताओं के साथ अलग हो सकती है. हालांकि इन कयासों में कितना दम है यह कहना अभी मुश्किल होगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
- 11:44 AM • 10 May 2024
Congress: राजस्थान की इन लोकसभा सीटों पर जीतेगी कांग्रेस!
राजस्थान तक से जुड़े सीनियर पत्रकार विजय विद्रोही का कहना है कि इस बार राजस्थान में पहले वाली स्थिति नहीं है. ऐसा नहीं है कि सभी सीटों पर बीजेपी बाजी मार रही है. पत्रकार के मुताबिक झुंझुनूं, सीकर और चूरू में कोई एक या दोनों सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है. बीजेपी को 16-17 सीटें और 7 से 8 सीटें इंडिया गठबंधन को मिल सकती है.
- 11:18 AM • 10 May 2024
Lok Sabha Election: चुनाव परिणाम से पहले राजस्थान के कई नेताओं का भविष्य दांव पर!
राजस्थान में लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. इस चुनाव के बाद कई नेताओं का भविष्य दांव है. वहीं मंत्री खराब नतीजों को लेकर परेशान हो रहे हैं. वहीं राजस्थान के कद्दावर नेता में एक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर भी अलग-अलग चर्चाएं शुरू हो गई है.
- 10:52 AM • 10 May 2024
Congress: इन सीटों पर जीत हासिल कर सकती है कांग्रेस, एक्सपर्ट ने किया ये दावा
राजस्थान में 25 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब 4 जून को नतीजे आएंगे. ऐसे में कार्यकर्ताओं हो या खुद कैंडिडेट हर कोई हार-जीत का विश्लेषण करने में जुटा हुआ है कि इस चुनाव में क्या होने वाला है. लोगों के बीच चर्चाएं इस बात की रहती है कि बीजेपी इस बार कितनी सीटों पर हारेगी या जीतेगी. क्योंकि इसका सीधा फायदा कांग्रेस या इंडिया गठबंधन को होने वाला है. राजस्थान तक से जुड़े सीनियर पत्रकार विजय विद्रोही जी बताते हैं इस बार राजस्थान में पहले वाली स्थिति नहीं है कि सभी सीटों पर बीजेपी बाजी मार रही है, वह बताते हैं कि इस बार लगता है झुंझुनूं, सीकर और चूरू में कोई एक या दोनों सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है.
- 10:51 AM • 10 May 2024
हनुमान बेनीवाल की सीट पर बढ़ी बीजेपी की धड़कन! फलोदी सट्टा बाजार ने चौंकाया
फलोदी सट्टा बाजार (phalodi satta bazaar) के मुताबिक, नागौर में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) का भाव 60 से 70 पैसा और बीजेपी की ज्योति मिर्धा का भाव 1.25 रुपए चल रहा है. इसके अनुसार भाजपा की ज्योति मिर्धा हनुमान बेनीवाल से पिछड़ती हुई नजर आ रही है.
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर