Rajasthan News Live update: FIR होने के बाद मीडिया के सामने आए रविंद्र भाटी, बता दिया अपना इरादा
Rajasthan News Live today: बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर सियासत गरमाती जा रही है. निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद वे मीडिया के सामने आए औैर विरोधियों को दिया करारा जवाब.
ADVERTISEMENT

Rajasthaṇn News Live update: आज 30 अप्रैल दिन मंगलवार है. राजस्थान में मतदान (rajasthan lok sabha election voting) के बाद भी राजनैतिक सरगर्मी तेज है. एक तरफ लोगों में मतदान के बाद रिजल्ट को लेकर उत्सुकता है वहीं फलोदी सट्टा बाजार (phalodi satta bazar) में सटोरिए भी काफी एक्टिव हो गए हैं और वहां उठा-पटक तेज हो गई है. इसी बीच पुलिस ने निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी समेत 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. देश में कोरोना वैक्सीन पर फिर बहस शुरू हो गई है. वजह है कोविशल्ड बनाने वाली एस्ट्राजेनेका ने यूके की एक कोर्ट में इस बात को मान लिया है कि इसके साइड इफेक्ट भी हैं. इस LIVE BLOG में पढ़ते रहिए दिन भर की हर बड़ी-छोटी खबरों का अपडेट.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 09:09 PM • 30 Apr 2024
FIR के बाद रविंद्र सिंह भाटी ने दिया ये रिएक्शन
Barmer-jaisalmer seat: एफआईआर दर्ज होने के बाद रविंद्र सिंह भाटी (FIR against ravindra singh bhati) ने अपना इरादा साफ कर दिया. वहीं विरोधियों पर जमकर बरसे. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर...
- 07:42 PM • 30 Apr 2024
कोरोना वैक्सीन को लेकर फिर क्यों छिड़ गई चर्चा, एस्ट्राजेनेका ने यूके की एक कोर्ट में क्या कहा?
Covishield can cause rare side effect: कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने यूके की एक कोर्ट में माना है कि इसके रेयर साइड इफेक्ट हो सकते हैं. पूरी खबर पढ़ने के यहां क्लिक करके... अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाऊनलोड करें...यहां क्लिक करके जानें
- 06:47 PM • 30 Apr 2024
Jhalawar में दलित दूल्हे की बिंदोरी पर पत्थरबाजी
jhalawar news: दलित दूल्हे की बिंदोरी पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. झालावाड़ जिले के बोगदा गांव में दलित दूल्हे की घोड़ी पर निकल रही बिंदोरी पर कुछ शरारती तत्व ने पत्थर फेंक दिए. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस ने दलित दूल्हे रामलखन मेघवाल की घोडे़ पर निकल रही बिंदोरी पर पत्थर फेंकने की शरारतपूर्ण हरकत करने वाले तीन लोगों को डिटेन कर लिया है.
- 05:53 PM • 30 Apr 2024
भरतपुर में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले टीचर पर हुई कार्रवाई
bharatpur news: भरतपुर में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले 59 वर्षीय टीचर को निलंबित कर दिया गया है.
- 04:39 PM • 30 Apr 2024
Sachin Pilot: राजस्थान की वो 6 सीटें जिनसे जुड़ी है सचिन पायलट की साख
टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा, भरतपुर, करौली-धौलपुर, जयपुर ग्रामीण और जोधपुर लोकसभा सीट (Rajasthan loksabha election 2024) से सीधे-सीधे सचिन पायलट (congress leader sachin pilot) की साख जुड़ी हुई है. इन सीटों पर अगर कांग्रेस पार्टी विजय प्राप्त करती है तो सचिन पायलट का दखल दिल्ली की राजनीति में भी बढ़ सकता है.
किस सीट पर पायलट का कितना है प्रभाव? यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- 03:36 PM • 30 Apr 2024
बाड़मेर-जैसलमेर से लोकसभा प्रत्याशी रविंद्र भाटी को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग
राजस्थान के जोधपुर (jodhpur news) में आज मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बाड़मेर के शिव विधायक एवं लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) को मिल रही धमकियों के चलते उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया है. इसमें भाटी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है.
- 02:32 PM • 30 Apr 2024
Phalodi: वैभव गहलोत की सीट पर क्या बता रहा है फलोदी का सट्टा बाजार?
फलोदी सट्टा बाजार (phalodi satta market forecast) के सटोरिये के मुताबिक, जालोर-सिरोही से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत (vaibhav gehlot seat) की स्थिति कमजोर है. वहीं जालोर से भाजपा के लुम्बा राम का भाव 70 से 80 पैसा चल रहा है और वह वैभव गहलोत की तुलना में मजबूत स्थिति में बताए जा रहे हैं.
- 01:19 PM • 30 Apr 2024
Nagaur: आ गया हनुमान बेनीवाल की सीट पर फलोदी सट्टा बाजार का भाव
Nagaur Loksabha Seat: फलोदी (phalodi satta bazaar prediction) के सटोरिये ने बताया कि नागौर में RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का भाव 70 से 80 पैसा व भाजपा की ज्योति मिर्धा का भाव 1.25 रुपये चल रहा है. इस हिसाब से बीजेपी की ज्योति मिर्धा की नागौर सीट पर कमजोर स्थिति बताई जा रही है.
- 12:03 PM • 30 Apr 2024
Phalodi satta market: राजस्थान में चुनाव खत्म होते ही बीजेपी के लिए आई बुरी खबर!
राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Rajasthan Loksabha Election) खत्म होते ही फलोदी सट्टा बाजार ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. फलोदी सट्टा बाजार (phalodi satta market forecast) के मुताबिक, 25 में से 18-20 सीटों पर बीजेपी मजबूत स्थिति में है जबकि बाकी सीटों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.
किन सीटों पर कांग्रेस की है मजबूत स्थिति, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- 11:15 AM • 30 Apr 2024
phalodi: रविंद्र भाटी की सीट पर फलोदी सट्टा बाजार में क्या चल रहा है भाव?
Phalodi satta bazaar: बाड़मेर में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल (ummedaram beniwal) का फलोदी सट्टा बाजार में भाव 45 से 60 पैसा, रविंद सिंह (ravindra singh bhati) का भाव डेढ़ रुपए व मंत्री कैलाश चौधरी का भाव 3 रुपये चल रहा है. इस हिसाब से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल रविंद्र सिंह भाटी और बीजेपी के कैलाश चौधरी पर भारी पड़ रहे हैं.
- 10:28 AM • 30 Apr 2024
Rajasthan weather today: बीकानेर, जोधपुर समेत कई जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट
राजस्थान (Rajasthan weather today) में पिछले 36 घंटों में बीकानेर (Bikaner weather),गंगानगर (Ganganagar weather), हनुमानगढ़ (Haumangarh weather) जिलों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हुई. सबसे जदा बारिश बीकानेर के लूणकरणसर में सबसे ज्यादा 4 मिमी बारिश दर्ज की गई. मेघ गर्जन के साथ हल्की बरिश पिछले 24 घंटे में बीकानेर संभाग के कई इलाकों में दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने और क्या बताया, पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें
- 09:52 AM • 30 Apr 2024
गहलोत की गाड़ी से रविंद्र भाटी ने किया प्रचार! पूर्व सीएम को निष्कासित करने की मांग
राजस्थान में लोकसभा चुनाव (loksabha election 2024) के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) पर गंभीर आरोप लगे हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर उनको पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग उठने लगी है. दरअसल, आरोप है कि पूर्व सीएम गहलोत के लिए बुक की गई गाड़ियों से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार किया. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम के लिए बुक की गई गाड़ियों से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने प्रचार किया.
गहलोत की गाड़ी से भाटी के प्रचार करने का क्या है पूरा मामला, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- 09:37 AM • 30 Apr 2024
FIR registered against Ravindra Bhati: रविंद्र भाटी के खिलाफ हो गई एफआईआर
Atmosphere remains hot even after voting in Barmer Jaisalmer Lok Sabha seat: बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. इनके 31 समर्थकों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी, 32 नामजद समर्थकों समेत कई लोगों पर राजकार्य में बाधा, हाईवे जाम, धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. यह मामला 27 अप्रैल का है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.