Nagaur: शादीशुदा महिला से इश्क, बुरे फंसे गए मियां मजनूं!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Nagaur: Falling in love with a married woman, Mian Majnu got trapped badly!

social share
google news

नागौर जिले के गच्छीपुरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, बताया जा है, इस वीडिो में एक शख्स को कुछ लोग पीट रहे हैं, महिलाएं भी हाथ साफ कर रही हैं। बताया जा रहा है गच्छीपुरा की रहने वाली एक शादीशुदा महिला के घरवाले कुछ दिन पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं, पुलिस जब युवती को दस्तयाब करती है तब उसका बयान भी दर्ज किया जाता है, जिसमें महिला कहती है कि वो अपने पति के साथ नहीं बल्कि प्रेमी के साथ रहना चाहती है, बयान दर्ज कर पुलिस उस युवती को प्रेमी के साथ भेज देती है, महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहने लगती है। एक दिन महिला के ससुराल वाले अचानक महिला और उसके प्रेमी के पास पहुंच जाते हैं, पहले तो कमरा बंद कर महिला को पीटा जाता है, इसके बाद उसके प्रेमी को भी जमीन पर गिरा-गिराकर उसकी पिटाई की जाती है। महिला की सास के साथ आई महिलाओं महिला के प्रेमी पर जमकर हाथ साफ करती हैं, इस घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया, और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। मियां मजनूं की कुटाई वाला ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब महिला के ससुराल वालों ने पिटाई के बाद उसके प्रेमी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज करवा दिया है।

Nagaur: Falling in love with a married woman, Mian Majnu got trapped badly!

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp