Bihar Phase-1 voter turnout: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग का अंतिम आंकड़ा जारी हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार, 18 जिलों की 121 सीटों पर 65.08% मतदान दर्ज किया गया. यह आंकड़ा एक नया रिकॉर्ड है, जो पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मुकाबले काफी ज्यादा है.
ADVERTISEMENT
सबसे ज्यादा उत्साह मुजफ्फरपुर जिले में दिखा. यहां 71.81 फीसदी लोगों ने वोट डाला. वहीं, पटना में यह संख्या 59.02 फीसदी रही. अन्य जिलों में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. जैसे- समस्तीपुर में 71.74 फीसदी और बेगूसराय में 69.87 फीसदी वोटिंग हुई. खास बात यह रही कि पूरे चरण में शांति बनी रही. किसी पार्टी या उम्मीदवार ने कोई शिकायत नहीं की. चुनाव आयोग ने पुष्टि की कि किसी बूथ पर रिपोलिंग नहीं होगी.
स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गईं EVM
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने जानकारी दी कि पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम में तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ सील कर सुरक्षित रख दिया गया है. इन ईवीएम को अब 14 नवंबर को मतगणना के दिन ही खोला जाएगा.
मतदान में 8% की वृद्धि!
आंकड़ों पर नजर डालें तो पहले चरण की वोटिंग में रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज हुई. आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार मतदान में 7.79% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2020 के विधानसभा चुनाव में 57.29% मतदान हुआ था. जबकि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान (56.28%) से भी लगभग 8.8 प्रतिशत अधिक है.
पहले चरण के प्रमुख जिलों का मतदान प्रतिशत
मुजफ्फरपुर 71.81%, समस्तीपुर 71.74%, बेगूसराय 69.87%, मधेपुरा 69.59%, सहरसा 69.38%, वैशाली 68.50%, खगड़िया 67.90%, गोपालगंज 66.64%, लखीसराय 64.98%, दरभंगा 63.66%, सारण 63.86%, मुंगेर 62.74%, शेखपुरा 61.99%, बक्सर 61.97%, सीवान 60.61%, भोजपुर 59.90%, नालंदा 59.81% और पटना 59.02%.
ADVERTISEMENT

