शुक्र-मंगल से बना धनशक्ति राजयोग, इन 3 भाग्यशाली राशियों का शुरू होने वाला है गोल्डन Time

29 जून 2025 को शुक्र के वृषभ राशि में गोचर से बना धनशक्ति राजयोग. जानिए किन 3 राशियों को अचानक धन लाभ, मान-सम्मान और सफलता मिलेगी. यह राजयोग आपके जीवन में क्या बदलाव लाएगा?

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

follow google news

ज्योतिष डेस्क. ग्रहों की चाल जब बदलती है तो उसका असर लोगों की जिंदगी पर भी साफ देखने को मिलता है. 29 जून 2025 को शुक्र ग्रह अपनी खुद की  राशि वृषभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. ये 26 जुलाई तक यहीं रहेंगे. इस शुभ योग बन रहा है. फिलहाल शुक्र मेष राशि में हैं. मेष राशि मंगल की है. वहीं मंगल खुद सिंह राशि में मौजूद हैं. ऐसे में "धनशक्ति राजयोग" बन रहा है. 

Read more!

ये योग विशेष रूप से तीन राशियों के लिए धन, मान-सम्मान और भौतिक सुख लेकर आ रहा है. अब इन तीन राशियों का गोल्डन टाइम शुरू होने वाला है. 

क्या है धन शक्ति राजयोग?

जब शुक्र और मंगल की स्थिति धन भाव, लाभ भाव और कर्म भाव को प्रभावित करती है, तब ऐसा योग बनता है जो जातक को आकस्मिक धन, भौतिक संपन्नता और यश देता है. इस बार यह योग खास वजह से प्रभावशाली बन गया है, क्योंकि शुक्र अपनी ही राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे. 

इन 3 भाग्यशाली राशियों को मिलेगा खास लाभ

मिथुन राशि

  • मेहनत का फल मिलेगा
  • विदेश यात्रा या नौकरी की संभावना
  • संतान सुख और इच्छा पूर्ति के योग
  • आय में वृद्धि और समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी

कर्क राशि

  • नए आय स्रोत खुल सकते हैं
  • बिजनेस में लाभ और पढ़ाई में सफलता
  • भौतिक सुख-सुविधाएं मिलेंगी
  • अचानक से पैसा और मान-सम्मान मिलेगा

वृश्चिक राशि

  • भूमि-प्रॉपर्टी से मुनाफा
  • व्यापार में लाभ
  • सुविधाएं और संसाधनों में वृद्धि
  • करियर में उन्नति और सम्मान


 

    follow google news