Karwa Chauth Chand Citywise Timing: आज करवा चौथ का व्रत है. सुहागिनें अपने पतियों की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. व्रत का पारण चांद दर्शन के बाद होता है. महिलाएं घूंघट ओढ़े छलनी से चांद देखती हैं. फिर पति के हाथ से पानी पीती हैं. इस बार चांद का उदय शहरों के अनुसार अलग-अलग समय पर होगा. आइए जानते हैं आपके शहर में करवा चौथ चांद कितने बजे निकलेगा.
ADVERTISEMENT
करवा चौथ का महत्व
मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत सबसे पहले भगवान कृष्ण ने द्रौपदी को और भगवान शिव ने माता पार्वती को बताया था. इस व्रत में ‘करवा’ नामक मिट्टी के पात्र का प्रयोग किया जाता है, जिसमें जल अर्पित किया जाता है. चतुर्थी तिथि को ‘चौथ’ कहा जाता है, इसलिए इसका नाम पड़ा करवा चौथ.
इस दिन भगवान गणेश, माता गौरी और चंद्रमा की पूजा का विशेष महत्व है. शास्त्रों के अनुसार यह व्रत सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए किया था. उनके कठोर तप से उन्हे शिवजी का साथ मिला. तब से इस व्रत को करने का विधान चला आ रहा है. इस व्रत को वे युवतियां भी रखती हैं, जिनका विवाह तय हो चुका होता है.
करवा चौथ 2025 की तिथि
करवा चौथ कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस साल यह व्रत आज यानी 10 अक्टूबर को है. चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर की रात 10:54 पर शुरू होकर और आज 10 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 38 मिनट तक रहेगी.
करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त
करवा चौथ की पूजा के लिए दिनभर में कई शुभ मुहूर्त हैं. पंचांग के अनुसार, सुबह 9:12 बजे से 10:30 बजे तक लाभ चौघड़िया मुहूर्त में व्रत कथा सुनकर पूजा की जा सकती है. इसके बाद दोपहर 12:06 बजे से 1:33 बजे तक शुभ चौघड़िया मुहूर्त में भी पूजा का समय उत्तम रहेगा.
संध्याकाल में पूजा के लिए सबसे अच्छा समय शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे तक चर चौघड़िया मुहूर्त में है. इस दौरान व्रती महिलाएं करवा चौथ की पूजा कर सकती हैं. इसके अलावा, मुख्य पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7:05 बजे से 8:55 बजे तक रहेगा. इस समय कृतिका नक्षत्र में चंद्रमा उदय होगा.
करवा चौथ 2025: चांद निकलने का समय
ADVERTISEMENT