एक छोटे से गांव में, पंकज और उसकी पत्नी रेखा (काल्पनिक नाम) रहते थे. उनके बेटा आदित्य का पढाई में मन नहीं लगता था. घर में भी अक्सर माता पिता और उनके बीच तालमेल की कमी रहती थी. पंकज और रेखा परेशान थे, क्योंकि आदित्य का व्यवहार ठीक नहीं था, और उसकी जीवन में कोई उन्नति नहीं हो रही थी. एक दिन, गांव के फेमस ज्योतिषाचार्य आए.
ADVERTISEMENT
पंकज और उसकी पत्नी रेखा ने उनसे मुलाकात कर उन्हें अपनी परेशानी बताई. इसके बाद ज्योतिषाचार्य ने कुछ सरल से उपाय बताए. इन उपायों को अपनाने के बाद, आदित्य के जीवन में बदलाव आने लगा. उसने अपनी पढ़ाई में मन लगाना शुरू किया और घर में भी माहौल शांत और प्यारभरा हो गया.
अगर आपकी संतान के साथ तालमेल ठीक नहीं है, उनका व्यवहार अच्छा नहीं है या उनकी जीवन में उन्नति नहीं हो रही है, तो ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने इसके लिए कुछ आसान और प्रभावी उपाय सुझाए हैं. ये उपाय आपकी कुंडली में बृहस्पति और पंचम भाव को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं, जो संतान से संबंधित समस्याओं को हल करने में महत्वपूर्ण हैं. चलिए जानते हैं क्या हैं ये उपाय.
1. संतान के साथ तालमेल के लिए उपाय
यदि संतान के साथ तालमेल में कमी है, तो रोजाना सूर्य भगवान को हल्दी मिला हुआ जल अर्पित करें. जल्दी सुबह यह कार्य करना अधिक लाभकारी होगा. इसके बाद 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें:
ॐ भूर भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्.
इस उपाय से संतान के साथ आपके रिश्ते में सुधार होगा
ये भी पढ़िए: अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है, तो अपनाएं ये आसान उपाय और देखें कमाल!
2. संतान के दुर्व्यवहार को ठीक करने का उपाय
यदि आपका बेटा या बेटी आपके साथ दुर्व्यवहार करता है, तो प्रत्येक बृहस्पतिवार को हल्दी का पाउडर पानी में गीला करके भगवान कृष्ण के चरणों में लगाएं. इसके बाद क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. यह उपाय संतान के व्यवहार को बेहतर बनाने में सहायक होगा.
3. संतान की उन्नति के लिए उपाय
यदि आपकी संतान मेहनत के बावजूद जीवन में तरक्की नहीं कर पा रही है, तो हर बृहस्पतिवार को भगवान शिव को पीले फूल (जैसे गेंदे का फूल) अर्पित करें. शिवलिंग पर या घर में शिव जी को यह फूल चढ़ाएं और नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें. रोजाना नमः शिवाय का जाप करें, लेकिन पीले फूल केवल बृहस्पतिवार को चढ़ाएं. इससे संतान की प्रगति में तेजी आएगी.
ये भी पढ़िए: Astro: नजर लगते ही करें ये एक काम, तुरंत होगा चमत्कारी असर! जानें सबसे आसान तरीका
Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.
ADVERTISEMENT