धनतेरस पर कौनसी चीजें खरीदना अशुभ माना जाता है? जानें खरीददारी का शुभ मुहूर्त 

धनतेरस 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जा रहा है. इस दिन धनवंतरी और कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन सोना, चांदी, बर्तन और मूर्तियां खरीदें.

NewsTak

न्यूज तक

• 07:45 AM • 18 Oct 2025

follow google news

दीपावली के पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत हो गई है. आज देशभर में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. यह पर्व कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है. यह दिन धन, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना के लिए खास माना जाता है. आइए जानते हैं धनतेरस के महत्व, पूजा और खरीदारी के टिप्स.

Read more!

धनतेरस का महत्व

मान्यता है कि धनतेरस के दिन समुद्र मंथन के दौरान धनवंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. धनवंतरी को देवताओं का वैद्य माना जाता है. इस दिन उनकी पूजा से स्वास्थ्य, लंबी उम्र और समृद्धि मिलती है. साथ ही, धनतेरस को धन के देवता कुबेर की पूजा का भी दिन माना जाता है.

 धनतेरस पर क्या करें?

- पूजा: धनतेरस पर धनवंतरी और कुबेर की पूजा करें. संध्या काल में घर की उत्तर दिशा में उनकी मूर्ति या चित्र स्थापित करें. कुबेर को सफेद मिठाई और धनवंतरी को पीली मिठाई चढ़ाएं. मंत्र "ॐ ह्रीं कुबेराय नमः" का जाप करें और धनवंतरी स्तोत्र का पाठ करें.

- खरीदारी: सोना, चांदी, पीतल या स्टील के बर्तन, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, मिट्टी के दीपक और खील-बताशे खरीदें. पानी का पात्र जैसे लोटा, जग या गिलास खरीदना शुभ माना जाता है. लोहे की वस्तुएं खरीदने से बचें. अगर गाड़ी खरीदते हैं तो हनुमान मंदिर में पूजा करवाएं.

- दान: निर्धनों को बर्तन, कपड़े, मिठाई या पैसा दान करें. इससे धन और स्वास्थ्य की कृपा मिलती है.

- सफाई: घर की सफाई धनतेरस से पहले पूरी कर लें. इस दिन नई झाड़ू खरीदें, पूजा स्थान पर रखें और दीपावली के बाद इसका उपयोग शुरू करें.

 पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त

- तिथि: त्रयोदशी तिथि 18 अक्टूबर को दोपहर 12:18 से शुरू होगी.

- खरीदारी: दोपहर 12:18 के बाद खरीदारी करें. राहु काल सुबह 9:00 से 10:30 तक होगा, जो पहले ही खत्म हो जाएगा.

- पूजा का समय: शाम 7:15 से रात 9:10 के बीच पूजा करना सबसे शुभ है.

धनतेरस के टिप्स

- केवल कुबेर की पूजा न करें, धनवंतरी की पूजा भी जरूर करें.
- घर में नई झाड़ू लाएं, यह समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है.
- दीपावली की मुख्य पूजा के लिए सामग्री धनतेरस पर ही खरीद लें.
- नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए घर में सफाई और पूजा का विशेष ध्यान रखें.

    follow google news