Bihar Weather Update: बिहार के कुछ जिलों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. राज्य में मानसून के पूरी तरह से एक्टिव होने के कारण कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग ने आज यानी 1 अगस्त को राज्य के 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यानी इन इलाकों में भारी बारिश के साथ जल जमाव और अन्य दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं.
आईएमडी के अनुसार राजधानी पटना सहित आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. उमस भरी गर्मी के बीच बारिश ने लोगों को कुछ राहत तो दी है, लेकिन जलभराव और नमी से परेशानी भी बढ़ सकती है.
किन जिलों में ऑरेंज अलर्ट?
आईएमडी के अनुमान के अनुसार जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का आलर्ट जारी किया है, उनमें ये शामिल हैं:
- पटना
- गया
- नालंदा
- नवादा
- औरंगाबाद
- रोहतास
- बक्सर
- अरवल
- भभुआ
- भोजपुर
- जहानाबाद
- बेगूसराय
- सिखपुरा
इन जिलों में आज यानी 1 अगस्त को लगातार बारिश होने की संभावना है. हालांकि कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है तो कुछ स्थानों पर साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है.
किन जिलों में येलो अलर्ट?
उपर बताए गए इलाकों के अलावा कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यही कारण है कि उन इलाकों में मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें ये जिले शामिल हैं:
- मुंगेर
- जमुई
- खगड़िया
- भागलपुर
- बांका
कहां रहेगी उमस भरी गर्मी?
बिहार के जिले ऐसे भी हैं जहां आज बारिश की कोई खास संभावना नहीं है. उन इलकों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. इन जिलों में मौसम सामान्य रहेगा:
- पूर्वी और पश्चिमी चंपारण
- गोपालगंज
- सिवान
- सारण
- वैशाली
- समस्तीपुर
- दरभंगा
- मधुबनी
- सहरसा
- सुपौल
- अररिया
- पूर्णिया
- कटिहार
- किशनगंज
राजधानी पटना में भी झमाझम बारिश
बिहार की राजधानी पटना में मौसम विभाग ने 1 से 4 अगस्त तक लगातार बारिश की संभावना जताई है. IMD के अनुसार दिन का तापमान करीब 32 से 33 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री तक रह सकता है.
इन इलाकों में हुई अब तक की सबसे ज्यादा बारिश?
पिछले 24 घंटों में बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई:
- हाजीपुर (वैशाली): 52 मिमी
- नवादा (कौआ कोल): 39 मिमी
- सिवान: 39 मिमी
- जमुई (इस्लामनगर, अलीगंज): 38.6 मिमी
अस राज्य में फिलहाल मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. आईएमडी की वेबसाइट के माने तो स्थिति किसी भी समय बदल सकती है, इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अलर्ट पर रहें.
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर पर संसद में मंत्री पीयूष गोयल ने क्या जवाब दिया?
ADVERTISEMENT