केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में जानकी मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान एक कार्यक्रम में एक अनोखी वाकया देखने को मिला. दरअसल, कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे. इसी दौरान अमित शाह पूजा के लिए बैठ गए और नीतीश कुमार को पास में रखी एक छोटी चौकी पर बैठने का इशारा किया. लेकिन नीतीश कुमार चौकी पर नहीं बैठ पाए. इसके बाद से इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, तेज प्रताप ने भी इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पुनौरा धाम में जानकी मंदिर की आधारशिला रखने का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. पूजा के दौरान अमित शाह पुरोहितों के साथ एक छोटी चौकी पर बैठे थे. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां पहुंचे तो अमित शाह ने उन्हें अपने पास ही रखी दूसरी चौकी पर बैठने का इशारा किया और उनका हाथ पकड़कर बैठाने की कोशिश की. लेकिन नीतीश कुमार उस छोटी चौकी पर तीन बार कोशिश करने के बाद भी नहीं बैठ पाए. इसके बाद उनके लिए एक कुर्सी मंगवाई गई, जिस पर बैठकर उन्होंने पूजा में भाग लिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.
तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
वहीं, तेजस्वी यादव ने इस वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए अमित शाह पर तंज कसा है. तेजस्वी ने लिखा, "क्या हालात बना दिए है? बस मुख्यमंत्री जी के क्रियाकलाप व भंगिमा को देखते जाइए और अनुमान लगाइए कि बिहार को कौन लोग चला रहे है?"
पुनौरा धाम की रखी आधारशिला
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और नीतीश कुमार ने माता जानकी के भव्य मंदिर की आधारशिला रखी. इस दौरान जब भारी बारिश हुई तो इसे 'मां सीता का आशीर्वाद' बताया गया. बता दे कि मंदिर के निर्माण पर ₹890 करोड़ की लागत आने का अनुमान है. इसमें से ₹137 करोड़ मंदिर के निर्माण पर और ₹638 करोड़ परिक्रमा पथ और अन्य सुविधाओं पर खर्च होंगे. यह परियोजना रामायण सर्किट को एक नया आयाम देगी और इसे बीजेपी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे से जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले अनंत सिंह आए जेल से बाहर, इस पार्टी से चुनाव लड़ने का भी किया ऐलान
ADVERTISEMENT