Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' बिहार के आरा पहुंचे तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के उनका जमकर विरोध किया. BJYM कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को काले झंडे भी दिखाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए. हालांकि, इस दौरान एक घटना ने सबका ध्यान खींचा. दरअसल, राहुल गांधी ने अपने काफिले को रोककर विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं टॉफी दी और बातचीत कर एक ऑफर दिया. चलिए जानतें है कि राहुल गांधी और BJYM कार्यकर्ताओं के बीच क्या-क्या बातचीत हुई.
ADVERTISEMENT
'पीएम की मां के अपमान' पर कार्यकर्ताओं में गुस्सा
BJYM के जिला उपाध्यक्ष हर्षराज मंगलम ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि ये बेहद निंदनीय है और किसी भी हाल में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हर्षराज का कहना था कि इसलिए वे लाेग राहुल गांधी का विरोध कर रहे थे.
राहुल गांधी टॉफी के साथ दिया ये ऑफर
आपको बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने अपने काफिले को रुकवा दिया था. इस दौरान राहुल गांधी ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनसे बात की. जब राहुल गांधी ने उनसे कारण पूछा और अपनी जेब से टॉफी निकालकर उन्हें दी. हालांकि, हर्षराज का कहना है कि वे चॉकलेट से फिसलने वाले नहीं है. हर्षराज ने बताया कि इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे कहा कि आप युवा हैं, आपको क्या दिक्कत है? आप युवा हैं और युवाओं के साथ आइए. अब कई लोग इसे हर्षराज मंगलम के लिए राहुल गांधी के ऑफर के तौर पर देख रहे हैं.
अचानक हुई विरोध की तैयारी
मंगलम के अनुसार, इस विरोध प्रदर्शन को अचानक प्लान किया गया था. इसके लिए करीब 35-40 कार्यकर्ता आरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे. उनका कहना था कि प्रधानमंत्री का अपमान करना पूरे देश की माताओं का अपमान करने जैसा है.
यहां देखें बताचीत का पूरा वीडियो
क्या था मामला?
आपको बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जैसे ही राहुल गांधी का काफिला आरा से गुजरा तो इस दौरान वहां BJYM के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. इस दाैरान राहुल गांधी ने अपने काफिले को रोक दिया. उन्होंने विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपने पास बुलाया और उनसे उनके विरोध का कारण पूछा. इसके बाद उन्होंने अपनी जेब से एक टॉफी निकाली और उन्हें खाने के लिए दी. राहुल गांधी के इस व्यवहार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT