बिहार के बेगूसराय में विजयदशमी के मौके पर मेला देखने गए एक 13 साल की नाबालिंग बच्ची का मृत शरीर पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के नए विवाह भवन के पीछे पानी भरे खेत से मिला है.
ADVERTISEMENT
यह सनसनीखेज घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर अर्जुन टोला गांव की है. नाबालिग लड़की अर्धनग्न अवस्था में थी, जिसके कारण वहां के स्थानीय लोगों ने इसे दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फेंकने का गंभीर अपराध बताया है.
घटना से गुस्साए लोग
यह मामला इसलिए भी चर्चा में आ गया है क्योंकि शव बालिका गृह कांड में विवादों में रही पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के विवाह भवन के ठीक पीछे मिला है. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने गुस्से में घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया, इसके बाद आक्रोशित भीड़ पूर्व मंत्री के घर तक पहुंच गई और वहां जमकर हंगामा किया. भीड़ इतनी ज्यादा गुस्से में थी कि वहां खड़े एक वाहन का शीशा भी तोड़ दिया.
हालात बिगड़ते देख, एसपी मनीष और मंझौल डीएसपी नवीन कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लगभह सात घंटे तक भीड़ को समझाने-बुझाने में मशक्कत की, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
क्या हुआ था?
अब तक मिली जानकारी के अनुसार कक्षा आठवीं की यह छात्रा कल यानी 2 अक्टूबर की शाम अपनी मां के साथ गांव में ही मेला देखने निकली थी. भीड़ में मां और बेटी आगे-पीछे हो गए, जिसके बाद लड़की का कुछ पता नहीं चला. काफी देर रात तक वापस नहीं आने के बाद उसकी खोजबीन की गई लेकिन बावजूद इसके जब वह नहीं मिली, तो परिवार परेशान हो उठा.
आज यानी 3 अक्टूबर की सुबह गांव के बाहर पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के विवाह भवन के पीछे पानी भरे गड्ढे में लड़की का अर्धनग्न शव मिला. उस शव के ऊपर केवल उसका फ्रॉक था, जबकि बाकी कपड़े गायब थे. लड़की के अंडरगारमेंट्स विवाह भवन के पास से और अन्य कपड़े मकई के खेत से बरामद किए गए हैं. इन सबूतों के आधार पर ही लोग दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया जा रहा है.
स्थानीय लोगों के गंभीर आरोप
वहीं इस घटना से नाराज स्थानियों का कहना है कि पूर्व मंत्री के नए विवाह भवन में रहने वाले लोग पहले भी महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां किया करते थे. लोगों का तो ये भी आरोप है कि सुबह के 6 बजे घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर लगभग ढाई घंटे पहुंची, जिससे उनका गुस्सा और भड़क गया.
पुलिस का बयान
वहीं इस मामले में एसपी मनीष ने बताया कि लड़की का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है और दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि परिवरा वालों से अलग उन्हें लिखित आवेदन मिलता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि फॉरेंसिक टीम और एफएसएल (FSL) की टीम को मौके पर बुलाकर गहन जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT