Bihar News: बिहार के बेतिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां योगापट्टी थाना क्षेत्र की महावीरपुर निवासी संगीता कुमारी नमाक एक युवती अचानक अपने घर से लापता हो गई. काफी तलाश करने के बाद भी जब वो नहीं मिली तो परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. लेकिन इस बीच अब लड़की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सबको चौंका दिया है. वीडियो में संगीता ने कहा कि उसने असमुद्दीन अंसारी से शादी कर ली है. ये दाेंनों ने अपनी मर्जी से किया है. वहीं, मामले में परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.
ADVERTISEMENT
परिवार ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की शिकायत
यह घटना बेतिया जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र के महावीरपुर की है. यहां संगीता कुमारी के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की शिकायात दर्ज करवाई थी. लड़की की दादी तेथ देवी ने थाने में कहा कि संगीता घर से निकली और फिर महावीर गांव के असमुद्दीन अंसारी के साथ फरार हो गई. पुलिस में दर्ज शिकायत में असमुद्दीन अंसारी पर शादी की नीयत से लड़की को भगाने का आरोप लगाया गया था. परिवार की शिकायत के बाद पुलिस लगातार संगीता की तलाश में जुटी थी.
वीडियो में लड़की ने किया बड़ा दावा
इसी बीच युवती ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस वीडियो में पूरे मामले में नया मोड़ ला दिया है. वीडियो में संगीता कुमारी अपने पिता विनोद चौरसिया से कह रही है कि उन्होंने असमुद्दीन अंसारी के साथ भागकर शादी कर ली है. इसमें लड़के की कोई जोर-जबरदस्ती नहीं है, ये फैसला उन्होंने अपनी मर्जी से लिया है.
संगीता की परिवार वालों से भावुक अपील
संगीता ने अपने वीडियो के जरिए से अपने परिवार वालों से अनुरोध किया है कि वे असमुद्दीन अंसारी और उनके परिवार को किसी भी तरह से परेशान या प्रताड़ित न करें. उन्होंने कहा कि वह जहां भी हैं, वहां खुश हैं और उन्होंने खुद अपनी मर्जी से ये फैसला लिया है. संगीता ने परिवार से अपील की है कि वे लड़के या उसके परिवार पर कोई भी केस या मुकदमा न करें, क्योंकि इसमें लड़के की कोई गलती नहीं है.
पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश
योगापट्टी थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवती की दादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है. युवती के इस अचानक वीडियो जारी करने पर पुलिस का मानना है कि शायद कार्रवाई के डर से ही संगीता ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. हालांकि, पुलिस ने इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं की है. पुलिस ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार में दिखा ‘योगी मॉडल’, छपरा में दिनदहाड़े एनकाउंटर, कुख्यात बदमाश के पैर में दागी गोली
ADVERTISEMENT

