बेतिया में एक-एक करके 3 गैस सिलेंडर में हुए धमाके, हादसे का लाइव वीडियो आया सामने

Bettiah Gas Cylinder Blast: बेतिया के मझौलिया बाजार में मिठाई दुकान में तीन गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग, चार लोग घायल, आसपास की 3 दुकानें जलकर खाक, वीडियो वायरल.

बेतिया में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप
बेतिया में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप

न्यूज तक डेस्क

• 01:31 PM • 13 Oct 2025

follow google news

बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया बाजार में सोमवार सुबह-सुबह गैस सिलेंडर फटने से एक भीषण हादसा हुआ है. यह एक मिठाई दुकान में एक-एक करके तीन गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और भीषण आग पर काबू पाया. इस हादसे में पुलिसकर्मी समेत चार घायल हो गए है.

Read more!

आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है. फिलहाल इस भीषण हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है.

अचानक से फटने लगे सिलेंडर

वहां मौजूद लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मिठाई की दुकान में लोग रोज की तरह काम कर रहे थे. करीब 9 बजे अचानक से एक सिलेंडर से गैस निकला और फिर एक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके के बाद दुकान के अंदर रखे दो और सिलेंडर फट गए. धमाका इतना तेज था की करीबन 1 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी. वहीं आग की लपटों ने पास की 3 दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया.

बचाव करने गए लोग भी झुलसे

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. इसी बीच सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन बचाव कार्य के दौरान पुलिस कर्मी और दो ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को सीएचसी मझौलिया में भर्ती कराया गया, जहां से एक को बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया.

10 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान

इस हादसे में करीबन 10 लाख रुपए से अधिक की क्षति बताई जा रही है. आग की लपटें इतनी जोरदार थी की पास की 3 दुकानों को अपनी चपेट में लिया था और इसी वजह से उन दुकानों के भी सारे सामान बर्बाद हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैला कि किसी को कुछ भी बचाने का मौका ही नहीं मिला और कई दुकानदार तो जैसे-तैसे करके अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले. 

पुलिस ने जांच की शुरू

हादसे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थिति पर काबू पाया और लोगों से सावधानी बरतने को कहा. पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

यहां देखें हादसे का वीडियो

बिहार से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें! कोर्ट ने IRCTC घोटाले में तय किए आरोप, कोर्ट ने कहीं ये बड़ी बात!

    follow google news