चंदन मिश्रा हत्याकांड में पकड़े गए शूटर का वीडियो आया सामने, कैमरे में हाथ से इशारा करता दिखा आरोपी

Patna Encounter News: पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाशों को पुलिस ने आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का CCTV फुटेज
पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का CCTV फुटेज

न्यूज तक

22 Jul 2025 (अपडेटेड: 22 Jul 2025, 10:54 AM)

follow google news

Patna Encounter News: बिहार के बहुचर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पटना एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने मिलकर मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. इस दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने अब इन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कर लिया है.

Read more!

एनकाउंटर में दो शूटर को लगी गोली

इस एनकाउंटर के दौरान दो शार्प शूटर बलवंत सिंह और रवि रंजन सिंह को गोली लगी है. दोनों के पैरों में गोली लगने के बाद उन्हें आरा सदर अस्पताल के माइनर ऑपरेशन थिएटर में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर पुलिस की निगरानी में उनका इलाज कर रहे हैं. इस दौरान अस्पताल परिसर पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

शूटआउट में पकड़े गए मुख्य आरोपी

पुलिस ने चंदन मिश्रा की हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें बलवंत सिंह, रवि रंजन सिंह और अभिषेक कुमार शामिल है. बताया जा रहा है कि बलवंत और रवि रंजन वे अपराधी हैं जो सीसीटीवी फुटेज में हथियार के साथ दिखे थे. वहीं, तीसरा आरोपी अभिषेक कुमार हेलमेट पहनकर वहां खड़ा पर था और वो हमलावरों को निर्देश दे रहा था.

कैमरे में हाथ से इशारा करता दिखा आरोपी

ये पढ़ें: कौन था पारस अस्पताल में मारा गया गैंगस्टर चंदन मिश्रा, आखिर क्यों है इस केस की इतनी चर्चा?

अस्पताल में पुलिस का कड़ा पहरा

फिलहाल इस समय आरा सदर अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है. तीनों आरोपियों का इलाज पुलिस की निगरानी में चल रहा है. पुलिस अधिकारी इस ऑपरेशन पर मीडिया से बातचीत करने से बच रहे हैं. 

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पश्चिम बंगाल से शेरू सिंह गैंग के शूटर गिरफ्तार

क्या था पूरा मामला ?

आपको बता दें कि राजधानी पटना के मशहूर पारस हॉस्पिटल में पांच हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े चंदन मिश्रा की हत्या कर दी थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की थी. इसके बाद से ये मामला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था.

इस हाई-प्रोफाइल केस में भोजपुर पुलिस और एसटीएफ की ये कार्रवाई एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. अब तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं ऐसे में माना जा रहा है कि इन दोनों की गिरफ्तारी से गैंगवार में शामिल अन्य अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है.

यहां देखें अस्पताल का वीडियो:

ये भी पढ़ें: शूटर तौसीफ-निशु गिरफ्तार, चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अब तक क्या पता चला?

    follow google newsfollow whatsapp