Pawan- Jyoti Controversy: भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल बीते रविवार यानी 05 अक्टूबर, 2025 को पवन सिंह की पत्नी इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और खूब रोई. इस लाइव में ज्योति ने अपने पति पवन सिंह पर कई आरोप लगाए.
ADVERTISEMENT
ज्योति सिंह के जब वह अपने पति से मिलने उनके घर पहुंची तो पवन सिंह की शिकायत पर वहीं पहले से पुलिस मौजूद थी. इस दौरान ज्योति ने पवन पर धोखा देने और उनका इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया था.
अब इस पूरे मामले पर पवन सिंह की प्रतिक्रिया आई है. पवन सिंह ने भी ये प्रतिक्रिया इंस्टाग्राम के जरिए हि द्या है. उन्होंने एक पोस्ट साझा किया जिसमें लिखा है, "मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है. क्या मैं आप सब की जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा."
मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी
पवन सिंह ने इसी पोस्ट में अपनी पत्नी से सवाल करते हुए कहा, "ज्योति सिंह जी क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप मेरी सोसाइटी में आईं तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पे बुलाया और हमारी लगभग 1:30 घंटे तक बातचीत हुई? उन्होंने आगे कहा कि ज्योति सिर्फ एक ही रट लगा रही थी कि मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी, जो मेरे वश का नहीं."
पवन सिंह आगे लिखते हैं, "समाज में झूठ भैलाया गया कि ज्योति के आने से पहले मैंने पुलिस बुलाई थी, जबकि सच्चाई तो ये है कि कल सुबह से ही वहां पुलिस मौजूद थी और वो भी इसलिए ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो."
ज्योति सिंह का आया जवाब
पवन सिंह के इस पोस्ट पर उनकी पत्नी का भी जवाब आ गया है. उन्होंने कहा कि अगर आप सही हैं तो कम हम मीडिया के सामने बैठते हैं और बात करते हैं. इतना ही नहीं ज्योंति ने पवन सिंह के चुनाव वाले आरोप पर कहा कि अगर आप मुझे अपनी पत्नी स्वीकार करते हैं तो मैं ये चुनाव नहीं लड़ुंगी.
ये भी पढ़ें: BJP से टिकट मिलने की अटकलों पर मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान, कहा- ‘मौका मिला तो जरूर लड़ूंगी…’, दो सीटों के बताए नाम
ADVERTISEMENT