भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को धमकी मिलने के मामले में अब एक बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. इस पूरे प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक ऑडियो मैसेज जारी किया गया है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि गैंग का इस धमकी से कोई लेना देना नहीं है.
ADVERTISEMENT
यह ऑडियो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे गैंगस्टर हरी बॉक्सर की तरफ से सामने आया है. ऑडियो मैसेज में हरी बॉक्सर दावा कर रहा है कि पवन सिंह को न तो गैंग की तरफ से कोई कॉल किया गया और न ही किसी तरह की धमकी दी गई. उसने कहा कि पवन सिंह शायद सुरक्षा लेने या चर्चा में बने रहने के मकसद से ऐसा दावा कर रहे होंगे.
खुलेआम देते हैं धमकी
हरी बॉक्सर ने अपने संदेश में कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग जब भी किसी को कॉल करता है तो खुलेआम अपने नाम से करता है. उन्होंने यह भी कहा कि गैंग कभी छिपकर या फर्जी तरीके से धमकी नहीं देता. ऑडियो में यह आरोप भी लगाया गया है कि पवन सिंह ने मीडिया में गलत बयान दिए हैं और थाने में शिकायत दर्ज कराकर गैंग को बेवजह इस मामले में घसीटा गया है.
सलमान खान को लेकर दिया बड़ा बयान
हालांकि ऑडियो में हरी बॉक्सर ने बेहद विवादित और आपत्तिजनक बयान भी दिया. उसने कहा कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे धमकी नहीं दी जाएगी बल्कि सीधे गोली मारी जाएगी. उसने यह भी दोहराया कि इस मामले में पवन सिंह से गैंग का कोई संबंध नहीं है और वे यह भी नहीं जानते कि पवन सिंह कौन हैं.
क्या है पूरा मामल
आपको बता दें कि 6 दिसंबर को पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरे मैसेज मिले थे. इन मैसेज में उन्हें अपना काम बंद करने और सलमान खान के साथ काम न करने की चेतावनी दी गई थी. धमकी के समय पवन सिंह मुंबई में मौजूद थे और बिग बॉस के फिनाले में गेस्ट के तौर पर शामिल होने वाले थे.
धमकी मिलने के बाद पवन सिंह से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि पुलिस को औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई, बल्कि सिर्फ जानकारी दी गई थी. इसके बाद एहतियातन उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई और प्रोटोकॉल में भी बदलाव किया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
फिलहाल इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जारी ऑडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि जांच एजेंसियां इस ऑडियो की सच्चाई और धमकी के पीछे की असली वजह तक कैसे पहुंचती हैं.
ADVERTISEMENT

