बिहार में अमीनों का प्रमोशन भाग्य या सिफारिश पर नहीं, वरीयता से होगा तय

बिहार सरकार ने अमीन संवर्ग की सेवा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है. नई नियमावली 2025 के तहत अब प्रमोशन और कैरियर ग्रोथ केवल वरीयता सूची (Seniority List) पर निर्भर करेंगे. सिफारिश और भाग्य नहीं, पारदर्शिता से तय होगा भविष्य.

Bihar Amin promotion rules, Bihar Amin seniority list 2025, Bihar revenue department order, Bihar government job rules, Bihar land record amin update
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI

News Tak Desk

• 07:33 PM • 29 Aug 2025

follow google news

बिहार सरकार ने अमीन संवर्ग की सेवा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है. अब सरकार की ओर से स्‍पष्‍ट कर दिया गया है कि अमीनों का प्रमोशन और कैरियर ग्रोथ केवल वरीयता सूची पर निर्भर करेगा. इसके लिए सभी जिलों और निदेशालयों से तत्काल अद्यतन सूचना मांगी गई है.

Read more!

जारी किया गया ये आदेश 

अमीनों के प्रमोशन के मामले को स्‍पष्‍ट करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर सचिव डॉ. महेन्द्र पाल स्‍पष्‍ट निर्देश जारी कर दिया है. उन्‍होंने सभी समाहर्ताओं और भू-अभिलेख, परिमाप, भू-अर्जन व चकबंदी निदेशालयों के निदेशकों को निर्देश दिया है कि वे तय प्रपत्र पर पूरी जानकारी तुरंत भेज दें.

क्यों अहम है वरीयता सूची?

बताते चलें, नई बिहार अमीन संवर्ग नियमावली, 2025 लागू होने के बाद सभी नियमित अमीनों को एकीकृत संवर्ग में शामिल किया जाएगा. इस संवर्ग की वरीयता सूची ही आगे उनके प्रमोशन, पोस्टिंग और भविष्य की राह तय करेगी.

नहीं चलेगी सिफारिश

सरकार का मानना है कि इस सूची से न सिर्फ कर्मचारियों का भविष्य तय होगा, बल्कि संवर्ग में पारदर्शिता और निष्पक्षता भी सुनिश्चित होगी. जिसका लाभ अमीनों को ही मिलना है. वहीं, राज्‍य सरकार ने साफ संकेत दे दिया है कि वरीयता सूची बनाने में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी. यानी अब अमीनों का प्रमोशन भाग्य या सिफारिश नहीं, बल्कि स्पष्ट और पारदर्शी प्रक्रिया पर आधारित होगा.
 

    follow google news