सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बिहार ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाडियों को मिली जगह

Syed Mushtaq Ali Trophy: ग्रुप A में बिहार के अलावा राजस्थान, पंजाब, मेघालय, हैदराबाद, मिजोरम, बंगाल और मध्य प्रदेश की टीम भी शामिल है. बिहार को पहला मैच 23 नवंबर को राजस्थान के साथ खेलना है.

NewsTak

अनिकेत कुमार

• 04:09 PM • 20 Nov 2024

follow google news

Syed Mushtaq Ali Trophy: 23 नवंबर से राजकोट मे शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बिहार ने टीम की घोषणा घोषणा कर दी है. बिहार क्रिकेट बोर्ड(बीसीए) ने फिलहाल दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है. शकिबुल गनी के हाथो मे कप्तानी सौंपी गई है वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. बिपिन सौरभ का नाम आईपीएल के ऑक्शन लिस्ट में भी शामिल किया गया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार को ग्रुप A में शामिल किया गया है.

Read more!

कौन-कौन सी टीमों और कब होंगे बिहार के मैच

ग्रुप A में बिहार के अलावा राजस्थान, पंजाब, मेघालय, हैदराबाद, मिजोरम, बंगाल और मध्य प्रदेश की टीम भी शामिल है. बिहार को पहला मैच 23 नवंबर को राजस्थान के साथ खेलना है. दूसरा मुकाबला 25 नवंबर को पंजाब, तीसरा 27 नवंबर को मेघालय, चौथा 29 नवंबर को हैदराबाद, पांचवा 1 दिसंबर को मिजोरम, छठा 3 दिसंबर को बंगाल और  7वा मुकाबला मध्य प्रदेश की टीम से होना है. 

बिहार के टीम मे इन खिलाडियों को मिली जगह 

सकीबुल गनी- कप्तान, विपिन सौरभ-उप कप्तान, आयुष लोहारिका, श्रमण निग्रोध, कुमार रजनीश, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, वैभव सूर्यवंशी, राघवेंद्र प्रताप, प्रतीक कुमार, साकिब हुसैन, नवाज खान, परमजीत सिंह, मयंक चौधरी, आमोद यादव, अपूर्वा आनंद, मृत्युंजय कुमार सिंह और दानिश चौधरी.

    follow google news