Bihar Election 2025: AIMIM ने जारी की 25 उम्मीदवारों की लिस्ट, दों हिंदू कैंडिडेट्स काे भी दिया टिकट

Bihar Election 2025: AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 25 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रदेश में पार्टी ने पार्टी ने आजाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया है. इसके तहत AIMIM 35 सीटों पर, ASP 25 और JJP 4 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

Bihar Chunav 2025 :  AIMIM ने जारी की 25 उम्मीदवारों की सूची
Bihar Chunav 2025 : AIMIM ने जारी की 25 उम्मीदवारों की सूची

न्यूज तक डेस्क

• 12:13 PM • 19 Oct 2025

follow google news

AIMIM Bihar candidates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने रविवार को अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में AIMIM ने 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, इसमें दो हिंदू कैंडिडेट्स के नाम भी शामिल है. पार्टी की बिहार इकाई और राष्ट्रीय नेतृत्व के हुए मंथन के बाद ये लिस्ट तैयार की है. पार्टी ने इस लिस्ट की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी.

Read more!

बिहार के AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने राज्य में पार्टी के गठबंधन को लेकर कहा कि ये कि "ये धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ मिलकर सांप्रदायिक ताकतों को रोकने की दिशा में एक ये अहम कदम" है. अख्तरुल इमान ने जानकारी दी कि इस नए गठबंधन के तहत AIMIM 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं पार्टी का सहयोगी दल आजाद समाज पार्टी 25 सीटों पर और अपनी जनता पार्टी 4 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी.

AIMIM का उपेक्षितों की आवाज बनने का संकल्प

AIMIM पार्टी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "हमें खुशी है कि हम बिहार विधानसभा चुनावों के लिए एआईएमआईएम उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं. इन उम्मीदवारों का चयन बिहार यूनिट और राष्ट्रीय नेतृत्व के परामर्श से किया गया है. इंशाअल्लाह, हम बिहार के सबसे कमजोर और उपेक्षित लोगों की आवाज बनेंगे."

ये नाम किए गए शामिल

  • अमौर - अख्तरुल इमान
  • बलरामपुर - आदिल हसन
  • ढाका - राणा रंजीत सिंह
  • नरकटियागंज - शमीमुल हक़
  • गोपालगंज - अनस सलाम
  • जोकीहाट - मुरशिद आलम
  • बहादुरगंज - तौसीफ आलम
  • ठाकुरगंज - गुलाम हसनैन
  • किशनगंज - एडवोकेट शम्स आगाज़
  • बैसी - गुलाम सरवर
  • शेरघाटी - शाने अली खान
  • नाथनगर - मोहम्मद इस्माइल
  • सिवान - मोहम्मद कैफ
  • केओटी - अनीसुर रहमान
  • जाले - फैसल रहमान
  • सिकंदर - मनोज कुमार दास
  • मुंगेर - मुनाजिर हसन
  • नवादा - नसीमा खातून
  • मधुबनी - राशिद खलील अंसारी
  • दरभंगा ग्रामीण - मोहम्मद जलाल
  • गोराबाराम - अख्तर शाहंशाह
  • क़सबा - शहनवाज आलम
  • अररिया - मोहम्मद मंज़ूर आलम
  • बरारी - मतिउर रहमान शेरशहाबादी
  • कोचाधामन - सरवर आलम

पिछले चुनाव में जीती थी 5 सीटें

AIMIM ने 2020 के विधानसभा चुनावों में पांच सीटों पर जीत हासिल कर सबको चौंका दिया था. इस दौरान पार्टी ने कई क्षेत्रों में राजद, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन को प्रभावित किया था. हालांकि, पार्टी को बड़ा झटका तब लगा जब चुनाव के बाद उसके चार विधायक RJD में शामिल हो गए. इस दलबदल के बाद अख्तरुल इमान ही बिहार विधानसभा में AIMIM के एकमात्र विधायक रह गए.

2020 के मुकाबले बदली तस्वीर

2020 के चुनाव में AIMIM  ने मायावती की BSP और RLSP के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. हालांकि इसके बाद से बिहार की राजनीतिक तस्वीर में काफी फेरबदल हो चुका है. कुछ पूर्व सहयोगी अब NDA के खेमे में शामिल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर घमासान: JMM ने छोड़ा साथ, इन 7 सीटों पर RJD-कांग्रेस-लेफ्ट आमने-सामने!

    follow google news