Axis My India Exit Poll Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान खत्म हो चुका है. अब सबकी निगाहें 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. लेकिन, उससे पहले अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं. अब Axis My India का एग्जिट पोल सामने आया है, जिसने बिहार के चुनावी रुझान को लेकर बड़ा अनुमान लगाया है.
ADVERTISEMENT
एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक, इस बार राज्य में एनडीए को मामूली बढ़त मिलती दिख रही है. इस पोल के अनुसार NDA को 43% वोट शेयर, जबकि महागठबंधन (MGB) को 41% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं, जन सुराज पार्टी (JSP) को 4% और अन्य दलों को 12% वोट मिल सकते हैं.
जाति-आधारित वोट शेयर का ब्रेकडाउन देखें
सर्वे के अनुसार, यादव और मुस्लिम वोटर्स में MGB का मजबूत कंट्रोल है, वहीं, जनरल, OBC और EBC में NDA आगे नजर आ रहा है.
- SC (15%): NDA को 49%, MGB को 29%
- EBC (22%): NDA को 58%, MGB को 26%
- OBC (13%): NDA को 63%, MGB को 19%
- जनरल (18%): NDA को 65%, MGB को 14%
- यादव (14%): MGB को 90%, NDA को सिर्फ 6%
- मुस्लिम (17%): MGB को 79%, NDA को 8%
- ST (1%): NDA को 56%, MGB को 29%
सीटों का अनुमान
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 122 सीटों की जरूरत होती है. हालांकि, एक्सिस माय इंडिया के सीटों के सटीक अनुमान अभी पूरी तरह से जारी नहीं हुए हैं, लेकिन वोट शेयर में कड़ी टक्कर दिख रही है.
सर्वे का सैंपल साइज!
सर्वे में बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर कुल 42,031 लोगों से बातचीत की गई है. इसके अलावा, 2,145 गांवों और 32 गाड़ियों के जरिये सर्वे टीम ने 35,094 किलोमीटर की यात्रा की भी.
ADVERTISEMENT

