सावन के महीने में एक तरफ जहां शिवभक्तों के लिए यह समय भक्ति और विश्वास का होता है, वहीं बिहार के बगहा जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक अनोखी और डरावनी घटना ने सबको चौंका दिया है. गांव के एक घर से लगातार 60 से ज्यादा कोबरा सांप निकलने से लोगों में दहशत फैल गई है.
ADVERTISEMENT
यह घटना विनोद यादव के घर की है. विनोद का घर के खेत के पास के है. इस मकान में कुछ दिनों से रात के वक्त अजीब-सी सरसराहट की आवाजें आ रही थीं. पहले तो परिवार ने इन आवाजों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब अचानक घर में एक के बाद एक सांप नजर आने लगे तो सभी के होश उड़ गए.
खुदाई में हुआ बड़ा खुलासा
विनोद ने जब इस बात का जिक्र गांव के अन्य लोगों से की तो मदद के लिए कुछ युवा आगे आए और घर की अच्छी तरह से तलाशी ली. जमीन खोदने पर जो नजारा सामने आया, उसने सबको चौंका दिया.
जमीन के नीचे एक बड़ा सांपों का बिल मिला, जिसमें दर्जनों जहरीले कोबरा सांप रह रहे थे. तीन दिनों तक चले इस अभियान में करीब 60 कोबरा सांपों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
ग्रामीणों की मदद से चला रेस्क्यू ऑपरेशन
गांव के युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए इस खतरनाक काम को अंजाम दिया. गांववालों ने सभी सांपों को पकड़कर सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया गया. हालांकि विनोद यादव का परिवार अब भी डरा हुआ है और उन्होंने फिलहाल अपने रिश्तेदार के घर शरण ली है.
गांव में डर का माहौल, Video हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. गांव के लोग अब अपने बच्चों को उस इलाके में नहीं जाने दे रहे हैं और खुद भी सतर्कता बरत रहे हैं. भले ही सांपों को बाहर निकाल लिया गया हो, लेकिन गांववाले अब भी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं और सांप घर में न छिपे हों.
प्रशासन से मदद की मांग
गांव के लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि विशेषज्ञों की टीम को बुलाकर उस घर की पूरी जांच कराई जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां अब कोई खतरा नहीं है.
ये भी पढ़ें: इंडियन रेलवे के फूड क्वालिटी पर चौंकाने वाली रिपोर्ट, एक साल में 6,645 यात्रियों ने दर्ज करवाई शिकायत
ADVERTISEMENT