Bihar Board Toppers: बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स के टॉपर शाकिब शाह की नंबर देख चौंक जाएंगे, हैरान कर देगा मार्कशीट

Bihar Board 12th Arts Topper: बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही टॉप फाइव विद्यार्थियाें की लिस्ट भी जारी कर दी है. इसमें आर्ट्स के टॉपर शाकिब शाह हैं, जिनकी मार्कशीट और नंबर देख हर कोई हैरान रह जाएगा. उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया है.

बिहार बोर्ड के आर्ट में टॉपर शाकिब की मार्कशीट हैरान कर देगी.
बिहार बोर्ड के आर्ट में टॉपर शाकिब की मार्कशीट हैरान कर देगी.

न्यूज तक

follow google news

Bihar Board 12th Arts Topper Marksheet: बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही टॉप फाइव विद्यार्थियाें की लिस्ट भी जारी कर दी है. इसमें आर्ट्स के टॉपर शाकिब शाह हैं, जिनकी मार्कशीट और नंबर देख हर कोई हैरान रह जाएगा. उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया है. हर सब्जेक्ट में उनके शानदार नंबर आए हैं. 

Read more!

जानिए शाकिब शाह को मिले किस सब्जेक्ट में कितने नंबर 

बिहार के बक्सर निवासी शाकिब शाह के इंग्लिश छोड़कर हर सब्जेक्ट में 90 से ज्यादा मार्कस हैं. सबसे ज्यादा जियोग्राफी में 98 नंबर आए हैं. उन्होंने इतिहास में 97 नंबर हासिल किए हैं.

1- इंग्लिश - 88  
2- हिंदी - 94 
3- हिस्ट्री - 97
4- पॉलिटिकल साइंस- 95 
5- जियोग्राफी- 98
6- उर्दू- 78 (अतिरिक्त सब्जेक्ट)

-----------------------------

आर्ट के टॉपर शाकिब अली ने कमाल का प्रदर्शन किया है. बिहार बोर्ड में टॉप किया है.

 

    follow google news