Bihar Chunav 2025: 8 पूर्व मुख्यमंत्रियों के 10 रिश्तेदार चुनावी मैदान में, लालू-राबड़ी समेत इन दिग्गजों के परिवारों का नाम लिस्ट में

बिहार चुनाव 2025 का चुनावी रण और दिलचस्प हो गया है. इस बार 8 पूर्व मुख्यमंत्रियों के 10 रिश्तेदार मैदान में हैं, जिनमें लालू-राबड़ी के बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप, कर्पूरी ठाकुर की पोती, दारोगा राय की पोती, जीतन राम मांझी के तीन परिजन, जगन्नाथ मिश्रा के बेटे, सतीश सिंह के बेटे और केदार पांडेय के पोते शामिल हैं.

Bihar Election 2025
बिहार चुनाव में 8 पूर्व मुख्यमंत्री के 10 रिश्तेदार मैदान में

न्यूज तक डेस्क

30 Oct 2025 (अपडेटेड: 30 Oct 2025, 04:07 PM)

follow google news

बिहार के चुनावी रण में इस बार कई दिग्गज नेता के परिवार वाले उतरे हैं, जिससे की यह चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है. राज्य की राजनीति में अपना ऊंचा स्थान छोड़ चुके 8 पूर्व मुख्यमंत्री के 10 रिश्तेदार इस बार मैदान में उम्मीदवार के तौर पर है. ये सभी उम्मीदवार अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने की मंशा से ही रण में शामिल हुए है.

Read more!

प्रदेश के आठ जिले सारण, गया, वैशाली, जमुई, मधुबनी,बेगूसराय, पश्चिम चंपारण और समस्तीपुर के 10 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे इन नेताओं ने चुनाव को हाईप्रोफाइल के साथ-साथ दिलचस्प बना दिया है. आइए विस्तार से जानते है पूरी बात.

दारोगा राय और कर्पूरी ठाकुर की पोती मैदान में

10 उम्मीदवारों कि लिस्ट में पहली है पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती करिश्मा राय, जो कि राजद के टिकट पर सारण जिले के परसा सीट से उम्मीदवार है. साथ ही करिश्मा राय, तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या की चचेरी बहन भी है.

दूसरे नंबर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की पोती और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की भतीजी जागृति ठाकुर है. जागृति समस्तीपुर जिले के मोरवा सीट से जन सुराज पार्टी से लड़ रह है. इन दोनों उम्मीदवारों की खास बात यह है कि दोनों ही पहली बार चुनावी मैदान में उतरी है और युवा भी है.

जीतन राम मांझी के परिवार से 3 उम्मीदवार

इस चुनाव में एक परिवार से किसी ने सबसे ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं, तो वे हैं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी. मांझी ने इस बार 3 रिश्तेदारों को चुनावी मैदान में उतारा है, जिसमें उनकी समधन, बहू और दामाद शामिल है. मांझी की समधन ज्योति गया जिले की बाराचट्टी सीट से उम्मीदवार है. वहीं उनकी बहू दीपा मांझी इमामगंज से और दामाद प्रफुल्ल मांझी जमुई के सिकंदरा सीट से चुनाव लड़ रहे है.

यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनावी रण में पवन सिंह की हो गई एंट्री, अब खेसारी लाल यादव को देंगे सीधा टक्कर!

रण में सतीश सिंह के बेटे और केदार पांडेय के पोते 

इसी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के बेटे सुशील कुमार सिंह मैदान में है. सुशील राजद के टिकट पर बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर सीट पर उम्मीदवार हैं.

वहीं पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज सीट से कांग्रेस के टिकट पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडेय के पोते केदार पांडेय चुनावी रण में है. आपको बता दें कि शाश्वत पांडेय ने लोकसभा चुनाव में वाल्मीकिनगर सीट से कांग्रेस के टिकट पर भी किस्मत आजमाया था. साथ ही उनके पिता मनोज पांडेय बेतिया से सांसद भी रह चुके हैं.

जगन्नाथ मिश्रा के बेटे बढ़ा रहे राजनीतिक विरासत को आगे

पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के बेटे नीतीश मिश्रा राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे है. वे मधुबनी जिले के झंझारपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी है. इस सीट पर जगन्नाथ मिश्रा का कभी अपना दबदबा था और वे यहीं से तीन बार मुख्यमंत्री भी बने थे. वहीं नीतीश मिश्रा पहले से तीन बार चुनाव जीतकर विधायक रह चुके हैं और इस बार अपनी सीट बचाने के लिए जोर लगा रहे है.

लिस्ट में लालू-राबड़ी का भी नाम शामिल

इस लिस्ट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का नाम भी शामिल हैं. इस बार इनके दोनों पुत्र अलग-अलग दल से हैं और कुछ सीटों पर आपस में ही टफ फाइट है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव वैशाली जिले के राघोपुर सीट पर राजद के उम्मीदवार है.

वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल(JJD) से महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इन सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने दिया विकास का पूरा हिसाब, बताया 20 साल में कहां और कितना हुआ विकास

    follow google news