नीतीश को पछाड़ CM रेस में प्रशांत किशोर ने लगाई छलांग, जनसुराज को लेकर C-Voter सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे!

C-Voter Survey Bihar: सी-वोटर सर्वे के अनुसार, सीएम की रेस में प्रशांत किशोर (पीके) ने नीतीश कुमार को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है, हालांकि तेजस्वी यादव अभी भी सबसे आगे हैं. पीके के भ्रष्टाचार के आरोपों से जन सुराज को नहीं, बल्कि महागठबंधन को सबसे ज़्यादा फायदा होता दिख रहा है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

11 Oct 2025 (अपडेटेड: 11 Oct 2025, 01:42 PM)

follow google news

C-Voter Survey Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो रही हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA), महागठबंधन और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. इस बीच सी-वोटर का ताजा सर्वे सामने आया है. यह सर्वे बताता है कि पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुख्यमंत्री पद की दौड़ में लोकप्रियता में तेजी से बढ़ रही है. लेकिन उनकी पार्टी जन सुराज को अभी भी वोटों में संघर्ष करना पड़ रहा है. आइए जानते हैं इस सर्वे की मुख्य बातें.

Read more!

प्रशांत किशोर के आरोपों से महागठबंधन को मिला फायदा

प्रशांत किशोर ने कुछ दिनों पहले NDA के नेताओं पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सी-वोटर के सर्वे में लोगों से पूछा गया कि इन आरोपों से सबसे ज्यादा फायदा किसे होगा?

इसके जवाब में 33.6 प्रतिशत लोगों ने महागठबंधन को फायदा बताया, 22.4 प्रतिशत लोगों ने जन सुराज पार्टी, 21.9 प्रतिशत लोगों ने NDA, 10.4 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वोटर इससे अप्रभावित रहेंगे. वहीं 11.8 प्रतिशत ने कहा कि वे कुछ कह नहीं सकते. 

आंकड़ों के अनुसार, प्रशांत किशोर के हमलों से महागठबंधन को सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है. NDA पर लगे आरोप विपक्ष को मजबूत करने का काम कर रहे हैं, जबकि जन सुराज को अपेक्षाकृत कम फायदा हो पा रहा है.

सीएम की रेस में पीके दूसरे नंबर पर, तेजस्वी नंबर वन

बिहार के अगले मुख्यमंत्री के चेहरे पर कौन सबसे पसंदीदा है? इस सवाल पर सी-वोटर सर्वे ने दिलचस्प नतीजे सामने आए. प्रशांत किशोर की लोकप्रियता में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फरवरी 2025 में उनके पक्ष में 14.9 प्रतिशत थे, जून में यह 18.2 प्रतिशत हो गया और अक्टूबर के पहले हफ्ते में 23.2 प्रतिशत पहुंच गया.

हालांकि, अभी भी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सबसे आगे हैं. उनके पक्ष में 36.2 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया. तेजस्वी और किशोर के बीच का अंतर करीब 12 प्रतिशत का है.  प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन तेजस्वी से वह पीछे हैं. मई महीने में नीतीश कुमार 18.4% के साथ प्रशांत किशोर से सीएम रेस में आगे चल रहे रहे थे. मई में पीके 16.4% के साथ नीतीश कुमार से पीछे थे. 

चुनावी दौड़ में NDA आगे, जन सुराज तीसरे स्थान पर

सर्वे का एक और अहम सवाल था कि बिहार चुनाव में किस गठबंधन या पार्टी को बढ़त है? यहां NDA को 40.2 प्रतिशत लोगों ने आगे बताया. महागठबंधन को 38.3 प्रतिशत समर्थन मिला, जबकि जन सुराज को सिर्फ 13.3 प्रतिशत. 8.2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे कुछ अनिश्चित हैं. सर्वे के अनुसार, NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है, जबकि जन सुराज तीसरे नंबर पर बनी हुई है. 

    follow google news