बिहार में CPI विधायक सूर्यकांत पासवान का अश्लील वीडियो लीक, लड़की संग आपत्तिजनक स्थिति में दिखे

CPI Vidhayak Viral Video: CPI विधायक सूर्यकांत पासवान का लड़की संग कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल, खुद को बताया बेगुनाह. जानिए क्या है पूरा मामला और जांच की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई.

CPI विधायक सूर्यकांत पासवान वायरल वीडियो विवाद: लड़की संग आपत्तिजनक वीडियो पर दी सफाई, जांच डीआईजी को सौंपी गई
तस्वीर- बिहार तक

न्यूज तक

12 Jun 2025 (अपडेटेड: 12 Jun 2025, 12:32 PM)

follow google news

CPI Vidhayak Viral Video: बिहार में आगामी नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते है. हाल के दिनों में बिहार की राजनीति लालू परिवार में हुए विवाद ने गर्म कर रखी है. लेकिन हाल में बिहार के बेगूसराय से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे की सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

Read more!

ये वीडियो किसी आम लोग का नहीं बल्कि एक विधायक का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद नेता जी विवादों से घिर गए है. हालांकि नेता जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में अपना पक्ष रखा है.

आखिर ऐसा क्या है वायरल वीडियो में?

दरअसल ये वीडियो बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी विधानसभा से सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान का दावा किया जा रहा है. वीडियो में विधायक सूर्यकांत एक लड़की के साथ है. फेसबुक पर वायरल हुए दो अलग-अलग वीडियो में विधायक एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक लड़की के साथ अश्लील वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है.

विधायक सूर्यकांत ने रखा अपना पक्ष

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई. फिर कुछ घंटे बाद ही विधायक सूर्यकांत पासवान ने एक प्रेस कॉन्प्रेंस पर इस मामले में अपना पक्ष रखा और इसे षड्यंत्र बताया. उन्होंने कहा कि

" यह वीडियो पूरी तरह से एडिटेड है और यह मेरी इमेज खराब करने की सोची-समझी साजिश है. हाल में ही मैंने बखरी डीएसपी और शराब माफियाओं की मिलीभगत को लेकर डीजीपी से शिकायत की थी. साथ ही शराब तस्करी को लेकर कई अधिकारियों के खिलाफ उठाई थी, और यह उसी का बदला है कि यह वीडियो वायरल किया गया है."

मामले की जांच डीआईजी को सौंपी गई

विधायक पासवान ने बताया कि उनकी शिकायत के बाद डीजीपी ने बेगूसराय-खगड़िया रेंज के डीआईजी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है. उनका कहना है कि यह केवल उनकी प्रतिष्ठा पर हमला नहीं, बल्कि उन जनप्रतिनिधियों को डराने की साजिश है जो सच्चाई के लिए आवाज उठाते हैं. हालांकि, बखरी पुलिस प्रशासन और डीआईजी रेंज की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार के सरकारी स्कूल में चिकन पार्टी कर रहे थे 11 टीचर...एक व्यक्ति ने पहुंचकर मजा बिगाड़ा, अब पछता रहे सभी मास्टरजी

    follow google newsfollow whatsapp